इंग्लैंड में पहला टी-20 मैच जीतने की खुशी के बीच भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें उनकी रैगिंग ली जा रही है।


टीम इंडिया के अंदर क्या-क्या होता हैकानपुर। टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। भारत का पहला टी-20 मैच मंगलवार को मैनचेस्टर में खेला गया। पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से बड़ी जीत मिली। भारत की इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की जमीन पर यह पहली टी-20 जीत है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने इस जीत का खूब जश्न मनाया। हालांकि टीम इंडिया की इस जीत के बीच कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देख फैंस को थोड़ी हैरानी हो सकती है। ये तस्वीरें मैदान के बाहर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की है जहां नए खिलाड़ी की रैगिंग ली जा रही है। टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका स्टोरी वीडियो शेयर किया था।दीपक चाहर की ली गई रैगिंग


इस वीडियो में आप देखेंगे कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए नए खिलाड़ी दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या की रैगिंग ली जा रही। सबसे पहले दीपक चाहर को कुर्सी के ऊपर खड़ा कर दिया जाता है फिर उनसे उनका नाम वगैरह पूछा जाता। तब चाहर जवाब देते हैं, 'मेरा नाम दीपक चाहर है। आगरा का रहने वाला हूं मगर राजस्थान से खेलता हूं। टीम इंडिया में आना एक सपना था जो अब पूरा हो गया।' चाहर के इतना कहने के बाद उन्हें कुर्सी से उतार दिया जाता है। बता दें कि इस वीडियो में टीम के कोच रवि शास्त्री भी दिखाई दे रहे। यह सब कुछ उनके सामने हो रहा।क्रुणाल को भी कुर्सी पर किया गया खड़ादीपक चाहर के बाद नंबर आता है क्रुणाल पांड्या का। हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या पहली बार टी-20 टीम में शामिल हुए हैं। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी भी रैगिंग ली। क्रुणाल भी कुर्सी में खड़े हो जाते हैं वह आते ही बताने लगते हैं कि उन्होंने टीम इंडिया में खेलने का सपना बचपन से देखा था। तभी बीच में एक खिलाड़ी उन्हें टोकता है और पहले नाम बताने के लिए कहता है। इसके बाद क्रुणाल नाम सहित अपना पूरा बॉयोडाटा बताते हैं।भारत का अगला मुकाबला कार्डिफ में

आपको बता दें कि मैनचेस्टर में पहला मैच जीतने के बाद भारत का अगला मुकाबला कार्डिफ में होगा। टीम इंडिया दूसरे मुकाबले के लिए कार्डिफ रवाना हो गई। टीम के सभी खिलाड़ी ट्रेन से यहां पहुंचे हैं सभी ने रास्ते में खूब मस्ती भी की। तीन टी-20 मैचों की इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं और शुक्रवार को होने वाला दूसरा मुकाबला भारत जीत जाता है तो यह सीरीज भी उनके नाम हो जाएगी।धोनी-साक्षी की शादी को 8 साल पूरे, जब माही ने खुलेआम कबूला कि पत्नी से ज्यादा करते हैं इनसे प्यारतीन हसीनाएं जिन्हें लेकर चर्चा में रहे टी 20 में दूसरा शतक ठोकने वाले केएल राहुल

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari