...अब ट्रैफिक जाम से बचायेगा यह नया एप
समय और ईंधन की बचत
डाटा एनालिस्ट फर्म इनरिक्स ने बुधवार को एन नये एप को रिवील किया, जोकि ट्रैफिक और ट्रैवल से जुड़ी सभी इंफार्मेशन को आप तक पहुंचायेगा. हालांकि यह एप सिर्फ सैमसंग मोबाइल डिवाइस के लिये ही बनाया गया है. एप बनाने वाली कंपनी का कहना है कि, 'हमारा यह नया एप कस्टमर्स की सभी जरूरतों का पूरा ख्याल रखेगा. यह किसी भी गाड़ी के ड्राईवर का समय, ईंधन और प्रतिदिन होने वाले फ्रस्ट्रेशन से बचने में मदद करेगा.' फिलहाल यह नया एप बहुत जल्द Galaxy Note 4 स्मार्टफोन और Gear S स्मार्टवॉच पर उपलब्ध हो जायेगा.
ड्राईवर्स बनेंगे और स्मार्ट
इनरिक्स कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट जॉन मैरोन का कहना है कि, 'सैमसंग के साथ पार्टनरशिप करते हुये हम यूजर्स को ड्राईविंग का नया एक्सपीरियंस देना चाहते हैं. हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि हम नेविगेशन को आसान तो बनाना ही चाहते हैं, इसके साथ ही इस एप की मदद से ड्राईविंग करने वाले लोग और भी स्मार्ट बन सकते हैं. इसके अलावा सैमसंग में इनरिक्स के एप्स और विजेट भी ऑप्टिमाइजड किया गया है. इसमें आपको 'कार मोड', 'माई प्लेस' और मार्निंग जैसे एप्स मिलेंगे.
कार मोड है जबर्दस्त
अब अगर कार मोड एप की बात करें तो यह 'ड्राईवर फ्रेंडली' यूजर इंटरफेस है. यह एप यूजर्स को ऑन द रोड काफी सहूलियत प्रदान करेगा. इसके साथ ही इसमें रियल टाइम ट्रैफिक डाटा, रूट मैप और ट्रैवल टाइम को अपडेट करता रहेगा. हालांकि इस एप की मदद से आप ड्राईविंग के दौरान सबसे नजदीकी पार्किंग स्थल और पेट्रोल पंप को जान सकेंगे. इसके अलावा किसी भी अनहोनी होने पर यह आपको वॉयस एलर्ट के जरिये सूचना दे देगा.