इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख की सैलरी में 88% का इजाफा हो गया है। अब उन्हें करीब 80 करोड़ रुपये सालाना वेतन मिलेगा। कंपनी की वित्तीय वर्ष 2022 की वार्षिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख का वेतन बढ़ाकर 79.75 करोड़ रुपये सालाना कर दिया गया है, जो कि उनके पिछले वेतन 42.50 करोड़ रुपये से 88 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की वित्तीय वर्ष 2022 की वार्षिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। इसी के साथ सलिल भारत में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। एनुअल रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी ने हाल के वर्षों में काफी तेजी से वृद्धि की है। ऐसे में बदलाव की सिफारिश करते हुए कुल शेयरधारक रिटर्न, मार्केट कैप में वृद्धि और वृद्धि जैसे प्रमुख कारकों पर विचार किय गया।

पारेख की अगुआई में कंपनी को काफी मुनाफा
गुरुवार को जारी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, नया रोजगार समझौता, जो शेयरधारक की मंजूरी के अधीन है, 2 जुलाई से लागू होगा। रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 22 के लिए, पारेख ने 71 करोड़ रुपये का वेतन लिया था। उनके नेतृत्व में कुल शेयरधारक रिटर्न (टीएसआर) 314 प्रतिशत था, जो अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे अधिक था। राजस्व 70,522 करोड़ रुपये (वित्तीय 2018) से बढ़कर 1,21,641 करोड़ रुपये (वित्तीय 2022) हो गया है, और मुनाफा भी 16,029 रुपये से बढ़कर 22,110 करोड़ रुपये हो गया है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari