सिडनी आतंकवादी हमले में बंधक बना INFOSYS का भारतीय कर्मचारी
बंधकों में शामिल एक भारतीयआस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए आतंकवादी हमले में एक भारतीय नागरिक के होने की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडु ने अपने बयान में कहा था कि बंधकों में एक भारतीय शामिल है. हालांकि बीजेपी नेता ने इस बात की पुष्टि नही की थी. इस हमले के तुरंत बाद कैफे के नजदीक स्थित भारतीय कॉंसुलेट को बंद कर दिया गया था. इसके अलावा सिडनी में ही मौजूद भारतीय टीम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इंफोसिस ने की पुष्टि
सिडनी में हुए आतंकी हमले में भारतीय बंधकों के शामिल होने पर इंफोसिस ने कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि लिंड्ट कैफे के बंधकों में हमारा भी एक कर्मचारी है. हम सिडनी स्थित भारतीय कांसुलेट और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं. हमने संबंधित कर्मचारी के परिवार से भी संपर्क किया है और इस कठिन घड़ी में हम उनके साथ हैं. हम सिडनी में अपने अन्य कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी एकत्रित कर रहे हैं.’अकेले नही हैं हमलावर
आस्ट्रेलियन अखबार के एक पत्रकार रे हेडली ने बंधक बनाए गए लोगों में से एक बंधक से बात करने का दावा किया है. हेडली ने बताया कि हमलावर दावा कर रहा है कि वह अकेला नही है और उसके कई अन्य साथी हैं. गौरतलब है कि जब हेडली ने बंधक से बात की तो उस दौरान हमलावर की आवाज सुनाई दे रही थी.
Hindi News from World News Desk