सिडनी के चॉकलेट कैफे में हुए आतंकवादी हमले में एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बंधक बनाए जाने की खबरे सामने आ रही हैं. संसदीय कार्य मंत्री वैंकेया नायडु ने बंधकों में एक भारतीय के होने की बात कही थी. इसके बाद सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने भी अपने एक कर्मचारी के बंधकों में शामिल होने की पुष्टि की है.


बंधकों में शामिल एक भारतीयआस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए आतंकवादी हमले में एक भारतीय नागरिक के होने की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडु ने अपने बयान में कहा था कि बंधकों में एक भारतीय शामिल है. हालांकि बीजेपी नेता ने इस बात की पुष्टि नही की थी. इस हमले के तुरंत बाद कैफे के नजदीक स्थित भारतीय कॉंसुलेट को बंद कर दिया गया था. इसके अलावा सिडनी में ही मौजूद भारतीय टीम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इंफोसिस ने की पुष्टि
सिडनी में हुए आतंकी हमले में भारतीय बंधकों के शामिल होने पर इंफोसिस ने कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि लिंड्‌ट कैफे के बंधकों में हमारा भी एक कर्मचारी है. हम सिडनी स्थित भारतीय कांसुलेट और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं. हमने संबंधित कर्मचारी के परिवार से भी संपर्क किया है और इस कठिन घड़ी में हम उनके साथ हैं. हम सिडनी में अपने अन्य कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी एकत्रित कर रहे हैं.’अकेले नही हैं हमलावर


आस्ट्रेलियन अखबार के एक पत्रकार रे हेडली ने बंधक बनाए गए लोगों में से एक बंधक से बात करने का दावा किया है. हेडली ने बताया कि हमलावर दावा कर रहा है कि वह अकेला नही है और उसके कई अन्य साथी हैं. गौरतलब है कि जब हेडली ने बंधक से बात की तो उस दौरान हमलावर की आवाज सुनाई दे रही थी.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra