इनफोसिस के सीईओ पारिख को 16 करोड़ सेलरी पैकेज, जानें किन कंपनियों के सीईओ पाते हैं देश में सबसे ज्यादा वेतन
इनफोसिस के सीईओ सलिल पारिखआईटी कंपनी इनफोसिस के अनुसार सलिल को 6.5 करोड़ रुपये एक तय वेतन के तौर पर मिलेंगे। साथ ही उन्हें वित्त वर्ष 2018-19 के अंत तक 9.75 करोड़ रुपये के वैरिएबल पे भी मिलेंगे। इसके अलावा पारिख को 3.25 करोड़ रुपये के कंपनी के शेयर भी मिलेंगे। उनके तमाम वेतन, भत्तों और शेयर ऑप्शन को जोड़ा जाए तो यह रकम 16.25 करोड़ रुपये बैठती है। इससे पहले कंपनी ने अपने पूर्व सीईओ विशाल सिक्का को 42 करोड़ रुपये का वेतन दिया था जिस पर कंपनी के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने सार्वजनिक तौर पर आलोचना प्रतिक्रिया दी थी।
गुंटेर बुश्चेक टाटा मोटर्स के सीईओ हैं और वे कंपनी के दुनियाभर के कारोबार को संभालते हैं। उन्हें दो साल का एक्सटेंशन दिया गया। उनका 2016-17 वित्त वर्ष में तकरीबन 29 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज था। इसमें से उनकी टेकहोम सैलरी 22.5 करोड़ रुपये थी।
आईटीसी के चेयरमैन एवं सीईओ योगेश चंद्र देवेश्वर
योगेश चंद्र देवेश्वर देश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीईओ हैं। वित्त वर्ष 2016-17 के लिए उन्होंने 21.16 करोड़ रुपये बतौर वेतन पैकेज लिए। ये तंबाकू उत्पाद कंपनी आईटीसी के चेयरमैन एवं सीईओ का कामकाज संभालते हैं।