अमेरिकी कंपनी पनाया को 1200 करोड़ रुपये में खरीदेगी इंफोसिस
नयापन लाना है काफी जरूरी
इंडिया में सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाली इंफोसिस एक नई शुरुआत करने जा रही है. इंफोसिस 20 करोड़ डॉलर (1200 करोड़ रुपये) के नकदी सौदे में अमेरिका की स्वचालन टेक्नोलॉजी कंपनी पनाया को खरीद रही है. हालांकि इंफोसिस की यह डील मार्केट में बढ़ते नवीनीकरण के चलते हुई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह डील इंफोसिस की 'नवीनीकरण और नवीन' नीति का एक पार्ट है. वहीं इंफोसिस का यह भी मानना है कि, आधुनिक समय में कंपटीशन काफी टफ हो गया है, जिसके लिये प्रोडक्ट की क्वॉलिटी बढ़ाने के लिये नयी टेक्नोलॉजी का यूज करना आवश्यक हो गया है. कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का ने कहा कि, पनाया का अधिग्रहण इंफोसिस की सेवा प्रणाली के नवीनीकरण की ओर एक बेहतर कदम साबित होगा.
इंफोसिस को मिलेगा फायदा
विशाल सिक्का ने आगे कहा कि, इस डील के बाद हमारे लोगों की क्षमता बढ़ेगी. इसके साथ ही एक ही तरह के नीरस काम से भी आजादी मिलेगी. इसके तहत हम अपने कस्टमर्स को अच्छा प्रोड्क्ट उपलब्ध करायेंगे और इसे बेहतर करने की कोशिश भी करेंगे. सिक्का को पिछले साल निदेशक मंडल में शामिल किये जाने के बाद से ही इंफोसिस अधिग्रहण के लिये प्रयासरत थी. आपको बता दें कि पनाया की क्लाउड क्वॉलिटी से इंफोसिस को अपनी सेवा प्रणाली में स्वचालन लाने में मदद मिलेगी. फिलहाल सूत्रों की मानें तो, यह डील 31 मार्च 2015 से पहले पूरी होने की उम्मीद है.