InFocus ने फाइनली अपना नया स्‍मार्टफोन मार्केट में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस नए स्‍मार्टफोन को नाम दिया है Bingo 21 का। फिलहाल फोन को स्‍नैपडील और कंपनी की वेबसाइट पर लिस्‍टेड कर दिया गया है। फोन की कीमत 5499 रुपये बताई गई है। साथ ही ये भी बताया गया है कि फोन 11 फरवरी से नीले सफेद और नारंगी रंग में यूजर्स के लिए उपलब्‍ध होगा।

ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सामने आता है कि InFocus Bingo 21 पर यूजर को मिलेगा 850 x 480 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.5 इंच का FWVGA डिसप्ले। फोन को पावर दे रहा है 1.5GHz क्वाडकोर शार्क एल SC9830 प्रोसेसर, साथ ही रैम दी गई है 2GB की।
ओएस और कैमरे पर एक नजर
फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के साथ UI 2.0 पर रन करता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 8GB बताई गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। अब बात करते हैं फोन पर कैमरे की, तो मालूम पड़ता है कि इसपर यूजर को F/2.2 अपरचर, ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा LED फ्लैश के साथ सेल्फी लेने के लिए 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है।
कनेक्टिविटी के नाम पर होगा ये
इसके साथ ही उत्तम लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर जाइरोस्कोप और मेगनेटोमीटर की सुविधा दी गई है। कनेक्टीविटी की बात करें तो इसपर यूजर को 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, FM radio, Bluetooth 4.0, microUSB, GPS और एक 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा दी गई है।
एक नजर इसपर भी

Model

InFocus Bingo 21 Smartphone

Sim

Dual SIM


Display

4.5-inch FWVGA display with a 850 x 480 pixel resolution

Memory

2GB of RAM with internal storage of 8GB further expanded up to 64GB via microSD card

Connectivity

4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, FM radio, Bluetooth 4.0, microUSB, GPS and a 3.5mm audio jack

Camera

8MP rear shooter, 5-megapixel front camera

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

1.5GHz quad-core Shark L SC9830 processor

GPU

-

Battery

2300mAh battery

Price

5,499 Rs/-  


inextlive from Technology News Desk


Posted By: Ruchi D Sharma