जून में औद्योगिक उत्पादन बढ़ कर 12.3 प्रतिशत, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का आउटपुट बढ़ने का असर
नई दिल्ली (पीटीआई)। नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) ने शुक्रवार को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) के जून के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का आउटपुट जून 2022 में बढ़ कर 12.5 प्रतिशत हो गया। जून 2022 में माइनिंग आउटपुट बढ़ कर 7.5 प्रतिशत पहुंच गया। पावर जनरेशन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह बढ़ कर 16.4 प्रतिशत पर पहुंच गया।कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रभावित रहा औद्योगिक उत्पादनजून 2021 में आईआईपी बढ़ कर 13.8 प्रतिशत पर था। अप्रैल-जून 2022 में यह इंडेक्स बढ़ कर 12.7 प्रतिशत पर रहा। इस साल पहले इसी अवधि में यह विकास दर 44.4 प्रतिशत पर रहा था। मार्च 2020 में कोरोना वायरस महामारी की वजह से औद्योगिक उत्पादन प्रभावित होकर 18.7 प्रतिशत रह गया था।लाॅकडाउन से अप्रैल 2020 में 57 प्रतिशत तक सिकुड़ गया आईआईपी
आर्थिक गतिविधियाें में गिरावट की वजह से अप्रैल 2020 में देश का औद्योगिक उत्पादन 57.3 प्रतिशत तक सिकुड़ गया था। इस दौरान औद्योगिक उत्पादन प्रभावित होने की मुख्य वजह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन लगाने तथा प्रतिबंध लगाने की वजह थी।