देश के औद्योगिक उत्पादन में नवंबर 2021 के दौरान 1.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को भारत सरकार ने आधिकारिक संबंधित आंकड़े जारी किए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) द्वारा जारी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) आंकड़ों के मुताबिक, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का आउटपुट में पिछले वर्ष नवंबर में 0.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नवंबर 2021 में माइनिंग आउटपुट में पांच प्रतिशत और पावर जनरेशन में 2.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित रहा औद्योगिक उत्पादननवंबर 2020 में आईआईपी 1.6 प्रतिशत सिकुड़ गई थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के दौरान आईआईपी में 17.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं पिछले वर्ष तुलनात्मक समय अवधि के दौरान यह 15.3 प्रतिशत तक सिकुड़ गई थी। मार्च 2020 से ही कोरोना वायरस महामारी की वजह से औद्योगिक उत्पादन प्रभावित होता रहा है और 18.7 प्रतिशत तक सिकुड़ गया था।लाॅकडाउन में आर्थिक गतिविधियां बंद होने का असर
भारत में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए लाॅकडाउन का आदेश देकर तमाम प्रतिबंध लगा दिया गया। महामारी की वजह से देश में आर्थिक गतिविधियां बंद हो गई। यही वजह है कि अप्रैल 2020 में देश का औद्योगिक उत्पादन 57.3 प्रतिशत तक सिकुड़ गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh