Indore Bawadi Accident : इंदौर में रामनवमी के अवसर पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में आयोजित 'हवन' के दौरान एक बावड़ी ढह जाने से अब तक 35 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं कुछ लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है।


इंदौर (एएनआई)। Indore Bawadi Accident : मध्य प्रदेश के इंदाैर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां मंदिर की बावड़ी ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। इस संबंध में इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने शुक्रवार को कहा कि अब तक बावड़ी हादसे में कुल 35 लोगों की मौत हो गई, एक लापता है और 14 लोगों को बचा लिया गया है। दो लोग इलाज के बाद सुरक्षित घर लौट आए। लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा, 18 घंटे लंबा बचाव अभियान गुरुवार को लगभग 12:30 बजे शुरू हुआ, और अभी भी जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ सेना के 75 जवानों की टीम ऑपरेशन में लगी हुई है। सीएम ने किया आर्थिक मदद की घोषणा
मध्य प्रदेश के इंदौर के पटेल नगर इलाके में रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में आयोजित 'हवन' के दौरान एक बावड़ी की छत ढह जाने से अब तक 35 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की। पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, "इंदौर में हुई दुर्घटना से बेहद पीड़ा हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। मेरी प्रार्थना सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है।

Posted By: Shweta Mishra