इंच से मीलों की ओर बढेंगे इंडिया और चीन: मोदी
हम एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं
मोदी ने मंगलवार को चीन के पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान दोनों देशों के रिश्तों के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि हमारे रिश्ते को प्लेन अर्थमेटिक्स से बयां नहीं किए जा सकता है. हमारे बीच एक अनोखी केमिस्ट्री है. उन्होंने दोनों देशों के बाइलैटरल रिलेशंस को इंच से मीलों की ओर बढ़ने की उम्मीद भी जताई. मोदी ने कहा कि भारत और चीन मिलकर दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं.
दुनिया की 35 फीसदी जनता को फायदा
मोदी ने कहा कि इंडिया और चीन दुनिया के दो सबसे ज्यादा पॉप्युलेशन वाले देश हैं. पीएम ने कहा कि अगर हमारी जनता को कुछ फायदा मिलता हैतो इसका मतलब कि दुनिया की लगभग 35 फीसदी पॉप्युलेशन को फायदा मिलेगा. इसी तरह जब भारत और चीन के रिश्ते मजबूत होंगे तो दुनिया की 35 फीसदी आबादी करीब आएगी. मोदी ने उम्मीद जताई कि दोनों देश मिलकर दुनिया के बड़े हिस्से के लिए बेहतरीन काम को अंजाम देंगे.