कोच्ची में मेट्रो ही नहीं वॉटर मेट्रो भी चलती है, जानें देश की पहली वॉटर मेट्रो की खूबियां
1- वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट लोगों को सहूलियत प्रदान करने के लिये चालू किया गया था। इस प्रोजेक्ट ने कोच्ची और उसके आस-पास के कई ऐसी जगहों को जोड़ा जहां से आने में आदमी को कई समस्याओं का समाना करना पड़ता था। ये अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है।
5- वॉटर ट्रांजिट कॉरिडोर की स्थापना के बाद वॉटर मेट्रो परियोजना के तहत नौकाएं आठ समुद्री मील से 12 समुद्री मील तक की गति सेवा देंगी। वॉटर मेट्रो परियोजना के तहत 50 और 100 यात्रियों वाली वातानुकूलित और वाईफाई सेवायें दी गईं हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk