फॉरेन ट्रिप की प्लानिंग है, तो बिना वीजा के थाईलैंड टूर का आइडिया कैसा रहेगा?
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। जी हां, बिना किसी टेंशन के आप भी थाईलैंड का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। वो भी बिना किसी वीजा के और ये मुमकिन होगा कैसे, इसका क्रेडिट जाएगा थाईलैंड सरकार को।थाईलैंड सरकार ने लिया स्टेपदरअसल थाईलैंड सरकार ने भारतीयों के लिए फ्री वीजा एंट्री देने वाली सेवा को अनलिमिटेड टाइम पीरियड तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। वैसे ये नियम 11 नवंबर 2024 को खत्म होने वाला था। यानी आपके हाथ से ये मौका निकल जाता, पर अब थाईलैड गर्वनमेंट ने इसे अनिलिमिटेड टाइम पीरियड के लिए बढ़ा दिया है।वीजा फॉर्मेलिटीज पर लगा ब्रेक
आपको ये भी बता दें कि थाईलैंड का वीजा लेने के लिए इंडियंस को 3 हजार रुपए फीस और ढेर सारे डॉक्यूमेंट्स भी देने पड़ते थे। इसके अलावा वीजा ऑफिस के चक्कर लगाना, वो अलग। पर अब फिलहाल कुछ दिनों के लिए लग गया है इन सारी फॉर्मेलिटीज पर ब्रेक।नया रूल आया सामने
अब थाईलैंड सरकार के नए रूल के मुताबिक इंडियन सिटीजंस 60 दिनों तक बगैर वीजा के थाईलैंड घूम सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप उसे 30 दिन के लिए और बढ़ाना चाहें, तो वो भी ईजली कर सकते हैं। यही नहीं थाईलैंड सरकार के इस डिसीजन से यहां डेस्टिनेशन वेडिंग, ग्रुप इवेंट्स और घूमने समेत तमाम एक्टिविटीज में भी इजाफा होने की उम्मीद है। तो अब ये मौका आपके हाथ से न निकल जाए, फटाफट कर लीजिए फैमिली के साथ थाईलैंड ट्रिप को एंज्वॉय करने की प्लानिंग।