Shweta Kukreja: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की के पैसों का स्क्रीनशॉट काफी चर्चा में है। दरअसल ये लड़की केवल 3 घंटे काम करके 4 लाख रुपये से ज्यादा कमाती है। जानिए आखिर ऐसी कौन सी जॉब करती है ये लड़की...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Indian woman earns 4.4 lakhs for 3 hours: अगर कोई आपसे कहे कि वो केवल 3 घंटे काम करके 4.40 लाख रुपये कमाता है तो आप भी ये जरूर जानना चाहेंगे कि वो ऐसी कौन सी जॉब करता है। दरअसल इंडिया की ही एक महिला श्वेता कुकरेजा ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके क्लाइंट ने उन्हें केवल 3 घंटे के काम के लिए 4.40 लाख रुपये पे किए हैं। श्वेता की ये पोस्ट लोगों का काफी ध्यान खींच रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस 3 घंटे के काम में उन्हें केवल क्लाइंट की सोशल मीडिया स्ट्रेटजी पर काम करना था।

I got paid INR 4,40,000 approx. ($5,200) from ONE client this month.
And spent ONLY 3 hours working on his social media strategy.
Days like these make the work more satisfying and make it all worth it. pic.twitter.com/M8Oc2NQ6aZ

— Shweta Kukreja (@ShwetaKukreja_) September 27, 2024

पोस्ट में लिखा- मेरी फीस एक्सपर्टीज बेस्ड
श्वेता ने पैसों का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- मुझे इस मंथ एक क्लाइंट से सिर्फ 3 घंटे के काम के लिए 4,40,000 रुपये मिले। ऐसे दिन आपके काम को काफी सेटिस्फेक्शन देते हैं और हार्ड वर्क की रियल वैल्यू को दिखाते हैं। इसके साथ ही अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा- मेरी फीस मेरी एक्सपर्टीज पर बेस्ड है, न कि उन तीन घंटों पर जो मैने काम में लगाए। कई सालों के एक्सपीरियंस के बाद क्लाइंट्स टाइम के बजाय मेरी एक्सपर्टीज के लिए पे करते हैं। अगर उन्हें घंटो के हिसाब से ही पे करना होता तो यह काम बहुत सस्ते में हो जाता।

View this post on Instagram A post shared by Shweta Kukreja (@shwetakukreja_)

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे कमेंट्स
श्र्वेता की इस पोस्ट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कोई उनसे काम की खासियत पूछ रहा है तो कोई उनकी फीस को देखकर चक्कर में है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- भाई ये तो एक फ्रेशर की CTC से भी ज्यादा है। तो वहीं कुछ यूजर्स श्र्वेता के काम की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि ये पैसा आपके 3 घंटे का नहीं बल्कि आपकी एक्सपर्टीज का है, जिस पर आपने जीवन लगाया है। आपको बता दें कि श्र्वेता कुकरेजा एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट हैं और क्लाइंट्स की पर्सनल ब्रांडिंग को बेहतर बनाने में हेल्प करती हैं। उनकी इस सक्सेस स्टोरी की चारों तरफ चर्चा हो रही है।

Posted By: Inextlive Desk