ISL: चेन्नईयन एफसी को हराकर फाइनल में पहुंची केरला ब्लास्टर्स टीम
स्ट्राइकर मिकेल सिलवेस्टर ने दागा पहला गोल
पहले लेग में सचिन तेंदुलकर की टीम केरल ने 3-0 से जीत दर्ज की थी, इसलिए उसने 4-3 के कुल अंतर से फाइनल में प्रवेश कर लिया. 28वें मिनट में मैच केरल के जैमी मैकएलिस्टर को चेन्नई के कप्तान बर्नार्ड मेंडी को गिराने के लिए दूसरा येलो कार्ड यानि रेड कार्ड दिखाया गया. इससे मेहमान टीम को बाकी मैच दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. चेन्नई के लिए 42वें मिनट में पूर्व फ्रांसीसी स्ट्राइकर मिकेल सिलवेस्टर ने पहला गोल दागा.
जीत के नायक बने पीयरसन
इसके बाद 76वें मिनट में केरल के संदेश झिंगन ने आत्मघाती गोल कर चेन्नई की बढ़त को और भी ज्यादा दोगुना कर दिया. 90वें मिनट में जेजे लालपेखलुआ ने गोल दागकर चेन्नई को 3-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद दो लेग के बाद दोनों टीमों का स्कोर 3-3 से बराबर हो गया और मैच अतिरिक्त समय में चला गया. इसमें केरल के लिए जीत के नायक बन कर आए पीयरसन.
20 दिसंबर को मुंबई में होगा फाइनल मैच
जानकारी है कि पीयरसन ने 117वें मिनट में गोल दागा. यह गोल आखिरकार खेल के लिए निर्णायक साबित हुआ. वहीं खबर है कि फाइनल राउंड में केरल का सामना एटलेटिको डि कोलकाता और गोवा एफसी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. आईएसएल का फाइनल मैच 20 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. अब देखना यह है कि मैच की फाइनल ट्राफी किसके हाथ्ा लगती है.