Stock Market Today: 3 दिन की तेजी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार काफी उठापटक के बाद बंद हुआ फ्लैट
मुंबई (पीटीआई): Stock Market Today: एशियाई और यूरोपीय मार्केट्स में वीक ट्रेंड्स और लगातार फॉरेन फण्ड ऑउटफ्लो के बीच तीन दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर मार्केट के सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से मंगलवार को सेंसेक्स 16.29 प्वाइंट्स यानी 0.03% गिरकर 64,942.40 पर बंद हुआ। इसे काफी फ्लैट माना जा सकता है। पूरे दिन में यह 320.59 प्वाइंट्स यानी 0.49% गिरावट के साथ 64,638.10 पर पहुंच गया था। वही दूसरी तरफ निफ्टी 5.05 प्वाइंट्स यानी 0.03% की गिरावट के साथ 19,406.70 पर बंद हुआ। मंगलवार को ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.12% गिरकर 83.37 USD प्रति बैरल तक पहुंच गया है।
कौन रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
भारतीय शेयर मार्केट में आज मिला जुला माहौल देखने को मिला है जिसमे से बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, लार्सेन & टुब्रो और भारती एयरटेल के शेयर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वही सन फार्मा, एनटीपीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में काफी तेजी आयी| बता दें कि एफआईआई ने सोमवार को 549.37 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।
इंटरनेशनल मार्केट में भी दिखी गिरावट
मंगलवार को एशियन मार्केट्स में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए है। आज यूरोपीय मार्केट भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। हालांकि अमेरिकी बाजार सोमवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।