बैंक शेयरों में जबरदस्‍त लिवाली से सोमवार को स्‍टॉक मार्केट उछाल के साथ बंद हुए। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई का मेन इंडेक्‍स निफ्टी 0.46 प्रतिशत और बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज बीएसई का मुख्‍य सूचकांक सेंसेक्‍स 0.48 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ। दोनों सूचकांक 14 मार्च के बाद तीन सप्‍ताह की ऊंचाई पर बंद हुए।


एक्सिस बैंक की अगुआई में बैंक शेयरों में लिवालीमुंबई (रॉयटर्स)। एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक की अगुआई में बैंक शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में सोमवार को उछाल दर्ज किया गया। इससे भारतीय शेयर बाजार तीन सप्ताह में सबसे ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए और 14 मार्च के बाद शेयर बाजार टॉप पर पहुंच कर बंद हुए। बाजार में यह बढ़त लगातार तीसरे कारोबारी दिन दर्ज की गई है।वैश्विक रूझानों से शेयर बाजार ने दर्ज की उछाल
ग्लोबल रूझानों और फाइनेंशियल स्टॉक में खरीद से भारतीय शेयर बाजार में भी लिवाली का दौर चला और बाजार तीन सप्ताह के टॉप पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 0.46 प्रतिशत उछल कर 10,379.35 के स्तर पर पहुंच गया जबकि 0.48 प्रतिशत बढ़त के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई का मेन इंडेक्स 33,788.54 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ। दोनों प्रमुख सूचकांक 14 मार्च के बाद तीन सप्ताह के टॉप पर पहुंच कर बंद हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh