Stock Market Today: बुधवार को इंफोसिस एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बेहतरीन खरीदारी की वजह से भारतीय शेयर बाजार में कुछ उछाल देखने को मिली हालांकि मार्केट में आज भारी उतार चढ़ाव भी नजर आया।

मुंबई (पीटीआई): Stock Market Today: बुधवार के दिन भारतीय शेयर मार्केट मामूली बढ़त के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ। हालांकि, फॉरेन फंड ऑउटफ्लो के कारण शेयरों में अधिक तेजी नहीं रही। इंफोसिस, एनटीपीसी और पावरग्रिड के शेयरों में बेहतरीन खरीदारी की वजह से सेंसेक्‍स और निफ्टी में उछाल आयी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 92.47 प्वाइंट्स यानी 0.14 % बढ़कर 66,023.24 पर बंद हुआ। दिन में यह 65,664.85 तक गिर गया था और 66,063.43 तक की उछाल देखने को मिली थी।। दूसरी ओर निफ्टी 28.45 प्वाइंट्स यानी 0.14 % चढ़कर 19,811.85 पर बंद हुआ। बुधवार को ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.46 % घटकर 82.07 USD प्रति बैरल तक पहुंच गया।

कौन रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
भारतीय शेयर मार्केट में बुधवार को मामूली उछाल देखने को मिली, हालांकि फर्स्‍ट हाफ ट्रेडिंग सेशन में भारी गिरावट के बाद मार्केट काफी संभला, जिसमे से इंफोसिस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाइटन, आईटीसी, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर आज अच्छी उछाल के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर्स में गिरावट देखने को आयी है। बता दें कि एफआईआई ने मंगलवार को 455.59 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।

मार्केट की हलचल पर क्‍या बोले एक्सपर्ट
जियोजित फाइसेंस के विनोद नायर ने बताया है कि इस समय स्टॉक मार्केट में कई बड़े IPO आने की वजह से काफी इन्वेस्टर्स प्रॉफिट बुकिंग मोड में हैं, लेकिन आज मार्केट काफी गिरावट के बावजूद ग्रीन जोन में बंद हुआ। इंटरनेशनल मार्केट में कुछ गिरावट का असर दिखा। बुधवार को एशियन मार्केट्स में सियोल और टोक्यो में उछाल देखने को मिली जबकि शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए हैं। यूरोपीय मार्केट भी बुधवार को बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे, जबकि अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

Posted By: Chandramohan Mishra