Train Travel Insurance Benefits: इंडियन रेलवे जो अपने यात्रियों की बेहतर यात्रा के लिए कई सुविधाएं देता है ऐसे में IRCTC किसी रेल दुर्घटना के दौरान यात्री की मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपये तक की बीमा राशि समेत कई तरह की इंश्‍योरेंस सर्विस देता है लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसे नहीं लेते हैं और बाद में पछताते हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Indian Railway Travel Insurance Benefits: भारत में अब तक कई बड़े-बड़े रेल हादसे हुए जिनमें अधिक संख्या में लोगों के घायल होने के साथ-साथ कई लोगों ने अपनी जान गंवा दीं। ऐसे में इंडियन रेलवे जिसको देश की जीवनरेखा कहा जाता है, वो किसी रेल दुर्घटना के दौरान यात्रियों की जीवन रेखा समाप्त होने पर उनके नुकसान की भरपाई के लिए 10 लाख रुपये की राशि इंश्योरेंस के रुप में देती है, जबकि इतने बड़े अमाउंट के किए रेलवे प्रति रेल पैसेंजर से एक जर्नी का सिर्फ 45 पैसे ही चार्ज करती है। रेलवे का इंश्‍योरेंस प्‍लान कैसे काम करता है। इसको अच्‍छे से समझना जरूरी है।

रेल हादसे में मौत होने पर मृतक की फैमिली को - 10 लाख
पूर्ण विकलांगता होने पर - 10 लाख
आशिंक विकलांगता होने पर - 7.5 लाख
घायल होने पर इलाज खर्च के लिए - 2 लाख
मृतक की अस्थियां घर तक पहुंचाने के लिए - 10 हजार रुपए

Train Travel Insurance Benefits: तमाम लोगों को रेलवे की इस बीमा सुविधा के बारे में पता ही नहीं होता, इससे उन्‍हें इसका फायदा नहीं मिल पाता। बता दें कि अगर कोई ऑफलाइन या कांउटर पर जाकर टिकट लेता है तो यह बीमा सुविधा उसे नहीं मिलती। इंडियन रेलवे यह ऑप्शन IRCTC की एप और वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करने वाले सभी यात्रियों को यह बीमा लेने की सुविधा देता है।

टिकट बुक करते समय कैसे लें ट्रैवल इंश्योरेंस
IRCTC ऐप या वेबसाइट से टिकट बुक करते समय टिकट फेयर के साथ बीमा फीचर एड करने का ऑप्‍शन नजर आता है। यदि पैसेंजर उस ऑप्‍शन को सही टिक कर दे तो ट्रैवल इंश्‍योरेंस एक्टिव हो जाता है और टिकट के बिल में 50 पैसे से भी कम का अमाउंट जुड़ जाता है। हा इतना जरूर है कि ट्रैवल इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त पैसेंजर को अपनी नॉमिनी की डीटेल फीड करनी होती है, ताकि कोई हादसा होने पर बीमा की रकम उस नॉमिनी को पे की जा सके। बता दें कि जनरल कोच में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को बीमा की यह सुविधा नहीं मिलती। तो समझने वाली बात यह है कि अब से जब भी आप ट्रेन में रिजर्वेशन के साथ यात्रा करें तो ट्रैवल इंश्‍योरेंस जरूर लें। इतनी मामूली सी फीस आप और आपके परिवार के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।

Posted By: Chandramohan Mishra