20 ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, छह ट्रेनें गुजरेंगी दूसरे रूट से
दोहरीकरण व नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने लिया निर्णय
varanasi@inext.co.inVARANASI : उत्तर रेलवे के उतरेटिया, कनकहा, श्रीराजनगर, निगोहां और मोहनलालगंज स्टेशनों के बीच दोहरीकरण व नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए वाराणसी से अप-डाउन करने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण और कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए गए हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया है कि 23 अप्रैल तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. इसमें करीब 20 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी तो वहीं आधा दर्जन ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त12327 हावड़ा से देहरादून उपासना एक्सप्रेस 16 व 19 अप्रैल12328 देहरादून से हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 17 व 20 अप्रैल12369 हावड़ा से हरिद्वार कुंभा एक्सप्रेस 15 से 20 अप्रैल12370 हरिद्वार से हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 15 से 22 अप्रैल22407 वाराणसी से आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 16, 18 व 21 अप्रैल तक
22408 आनंद विहार से वाराणसी गरीब रथ एक्सप्रेस 17, 19 व 22 अप्रैल तक13005 हावड़ा से अमृतसर पंजाब मेल 14 से 22 अप्रैल तक13006 अमृतसर से हावड़ा पंजाब मेल 16 से 24 अप्रैल तक13049 हावड़ा- अमृतसर एक्सप्रेस 14 से 22 अप्रैल तक13050 अमृतसर- हावड़ा एक्सप्रेस 16 से 24 अप्रैल तक13257 दानापुर से अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 16 से 23 अप्रैल तक
13258 अमृतसर से दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 17 से 24 अप्रैल तक14203 वाराणसी- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 से 23 अप्रैल तक14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 से 23 अप्रैल तक14265 वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस 15 से 23 अपै्रल तक14266 देहरादून- वाराणसी जनता एक्सप्रेस 16 से 24 अप्रैल तक14220 लखनऊ- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 से 23 अप्रैल तक14219 वाराणसी- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 से 23 अप्रैल तक24227 वाराणसी- कानपुर वरुणा एक्सप्रेस 23 अप्रैल को24228 कानपुर- वाराणसी वरुणा एक्सप्रेस 23 अप्रैल को इनका रूट डायवर्जन12875 पूरी - नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस 16,19 व 21 अप्रैल को अपने निर्धारित रूट के बजाय दीनदयाल उपाध्याय जं., इलाहाबाद वाया कानपुर चलाई जाएगी12876 नई दिल्ली- पूरी नीलांचल एक्सप्रेस 19,21 व 23 अप्रैल को कानपुर, इलाहाबाद वाया दीनदयाल जं. चलाई जाएगी14865 वाराणसी- जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 18 अप्रैल को वाया फैजाबाद चलेगी14866 जोधपुर- वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 17 अप्रैल को फैजाबाद के रास्ते आएगी13414 दिल्ली- मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 22 अप्रैल को वाया फैजाबाद- जफराबाद चलाई जाएगी13240 कोटा- पटना एक्सप्रेस 22 अप्रैल को वाया फैजाबाद- जफराबादप्रस्थान करेगी.