इंडियन रेलवे ने लांच की मोबाइल एप, चेक करें ट्रेन लोकेश्ान
CRIS ने लांच की इस एप को इंडियन रेलवे के सेंटर ऑफ रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम ने लांच किया है. यह विंग रेलवे यूजर्स को ट्रेनों के टाइम से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराता है. एक सीनियर ऑफिशियल के अनुसार यह एप रेलवे ट्रेवलर्स को ट्रेन की लोकेश्ान फाइंड करने में हेल्प करेगी. बताएगी ट्रेन का शेड्यूल अगर आप ट्रेन की लोकेशन और शेड्यूल की जानकारी को लेकर परेशान रहते हैं तो आप इस एप से किसी भी ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. क्रिस ने अभी तक इस एप को सिर्फ विंडोज प्लेटफार्म के लिए लांच किया है. इंडियन रेलवे की यह विंग आगे चलकर इस एप को अदर प्लेटफार्म्स के लिए भी लांच करेगी. विंडोज 8 पर चलेगी
यह एप विंडोज 8 डेस्कटॉप पर चलेगी. इस एप में ट्रेन शेड्यूल नाम का फीचर अवेलेबल है जो ट्रेन के स्टोपेज के बारे में बताता है. एप में केन्सल्ड ट्रेन्स नाम का फीचर भी अवेलेबल है. इस फीचर से सारी केन्सल्ड ट्रेन्स की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसलिए अगर आपको अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करना हो तो आप इस एप को यूज करके सारी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं. इस एप के विंडोज डेस्कटॉप वर्जन को इस साइट से और विंडोज फोन के लिए इस साइट से प्राप्त कर सकते हैं.