इंग्‍लैंड में मानसिक रूप से कमजोर बच्‍चों को पढ़ाने वाली एक भारतीय टीचर अमरदीप भोपारी को अपने नाबालिग स्‍टूडेंट का यौन शोषण करने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई गई है. भोपारी ने कोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों को स्‍वीकार कर लिया है.


भारतीय टीचर ने किया यौन-शोषणइंग्लैंड में कमजोर बच्चों के स्कूल में एक टीचर के रूप में काम कर रहीं एक भारतीय टीचर को एक बच्चे के साथ यौन शोषण करने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई गई है. भोपारी ने कोर्ट के सामने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. कोर्ट ने अमरदीप को दो सालों की सजा के साथ ही दस सालों के लिए सैक्सुअल ऑफेंडर की श्रेणी में डाल दिया है. गौरतलब है कि अमरदीप भोपारी मशहूर भारतीय सिंगर मलकीत सिंह की बेटी हैं जिन्होंने तूतक तूतक तूतिया गाना गया था. मलकीत सिंह ने इस मामले के खुलासे के बाद अपनी बेटी से संबंध खत्म कर दिया था. कैसे फसी भारतीय टीचर
इंग्लैंड के बर्मिंघम में मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के स्कूल में अमरदीप भोपारी ने 2012 में एक टीचर के रूप में काम करना शुरू किया. इसके बाद 2013 में अमरदीप को उनके ही एक 16 वर्षीय स्टूडेंट ने एक पर्ची के ऊपर अपना मोबाइल नंबर लिखकर दिया. इसके बाद जब अमरदीप ने अपने स्टूडेंट को फोन किया तो 28 वर्षीय अमरदीप और उनके स्टूडेंट के बीच अश्लील बातें शुरू हो गईं. उल्लेखनीय है कि इसके बाद दोनों ने क्लास से लेकर अमरदीप की कार में भी शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान अमरदीप ने अपने स्टूडेंट को शराब पिलाने से लेकर अन्य प्रकार की सभी मांगें उठाईं. लेकिन कुछ दिनों बाद इस लड़के की एक लड़की से दोस्ती हो गई. यह पता चलते ही अमरदीप ने अपने स्टूडेंट को इस लड़की से दूर रहने को कहा लेकिन स्टूडेंट ने अमरदीप की शिकायत कर दी. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाया.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra