इराक में सुन्नी आतंकियों के कहर से अब 46 भारतीय नर्से पूरू तरह से सेफ हैं और शनिवार सुबह कोच्चि पहुंच जाएंगी.


धीरे-धीरे सुधरेंगे हालातइराक में चल रही हिंसा के बीच भारतीय नर्सों को हिफाजत के साथ निकाल लिया गया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इन नर्सों समेत कुल 70 भारतीय इराक से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन सैयद अकबरुद्दीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इराक से इन भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान कल सुबह कोच्चि पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि इराक में हालात गंभीर हैं लेकिन हमारा प्रयास जारी है. अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेगा. उन्होंने ने कहा कि इराक में हालात धीरे-धीरे सुधरेंगे, हमें थोड़ा और इंतजार करना चाहिए. टाइम के साथ सारे अनसुलझे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि फैक्ट जाने बिना किसी तरह की अटकलें लगाना ठीक है.परिवार से बातचीत की मिली इजाजत
इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इराक के तिकरित शहर से सुन्नी आतंकवादियों द्वारा मोसुल लाई गईं केरल की नर्सो को आइएसआइएस के आतंकी इरबिल एयरपोर्ट ले गए थे. इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. अगवा हुई भारतीय नर्सो की ताजा जानकारी देते हुए केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा था कि सुन्नी आतंकवादियों द्वारा मोसुल लाई गईं केरल की 46 नर्सो को एक इमारत में रखा गया था. उन्हें भोजन भी दिया गया था. चांडी ने बताया था कि जब नर्से इमारत में पहुंची, तो वहां बिजली नहीं थी. दिल्ली में मौजूद चांडी विदेश मंत्रालय के साथ स्थिति पर करीबी निगाह बनाए हुए हैं. चांडी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सुबह मुलाकात करने के बाद नर्सों की सुरक्षित वापसी की उम्मीद जाहिर की. उन्होंने संवाददाताओं को इससे पहले कहा था कि मुझे हमारी नर्सों के इराक से वापस आने की पूरी उम्मीद है. गौरतलब है कि गुरुवार को हथियारबंद आतंकवादी, नर्सों को बस में बिठाकर तिकरित से मोसुल ले गए थे. शुक्रवार सुबह उन्हें केरल में मौजूद उनके परिवार से बातचीत की इजाजत दी गई थी और भोजन दिया गया था.

Posted By: Subhesh Sharma