भारत-नेपाल सीमा पर फायरिंग में एक भारतीय नागरिक की गोली लगने से मौत हो गई। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि नेपाल पुलिस के साथ विवाद में सीमा पर नेपाल पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक भारतीय नागरिक घायल हो गया था जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।


पीलीभीत (एएनआई)। मृतक की पहचान गोविंदा (26) के रूप में हुई है। वह दो अन्य पप्पू सिंह और गुरमीत सिंह के साथ नेपाल गया था। पीलीभीत पुलिस के एसपी जय प्रकाश ने कहा, 'हमें सूचना मिली थी कि तीन भारतीय नागरिक नेपाल गए थे, उनका नेपाल पुलिस के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।'तीसरा व्यक्ति अब भी लापताएसपी ने बताया, 'उनमें से एक व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हो गया था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। उनमें से एक जान बचाने के लिए सीमा पार करके भारत की ओर आ गया। जबकि तीसरा अब भी गायब है।' इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है। उत्तर प्रदेश पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh