‘जियो’ के नाम पर ये लोग कर रहे हैं ब्लैकमेलिंग? कहीं आप भी तो नहीं...
कुछ महीनों में बदल गई कॉलिंग और डेटा की दुनिया
आज से करीब 7 महीने पहले तक इंडियन मोबाइल यूजर्स को 100 के रिचार्ज पर 90 का टॉकटाइम और 250 रुपए के बदले सिर्फ और सिर्फ एक जीबी डेटा देने वाली इंडियन टेलीकॉम कंपनियों ने कभी नहीं सोचा था कि JIO टाइप की कोई कंपनी बाजार में आएगी। जो अनलिमिटेड टाकटाइम और डेटा की नदी नहीं बल्कि सुनामी बहा देगी। इस सुनामी में किसी भी कस्टमर को पकड़ पाना आसान नहीं होगा। कस्टमर्स की इसी पकड़ धकड़ के बीच यूजर्स खेल रहे हैं ब्लैकमेलिंग का गेम। हो सकता है कि आप भी यह गेम खेल रहे हों।
पहले कंपनियों ने खेला अब यूजर की बारी
हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड टॉकटाइम की इस लड़ाई में जियो से पार पाने के लिए दूसरी मोबाइल कंपनियां भी 300 से 400 रुपए के बीच के तमाम अनलिमिटेड प्लान लेकर बाजार में उतर तो आई हैं, लेकिन सभी यूजर्स को ऐसे ऑफर देने की हिम्मत शायद किसी में नहीं है। यही वजह है कि 350 रुपए के आसपास के प्राइसबैंड में अनलिमिटेड डेटा और टॉकटाइम सिर्फ उन्हीं यूजर्स को दिया जा रहा है जो हर महीने मोबाइल पर बहुत कम पैसा खर्च करते हैं। 500 से लेकर 2 हजार तक का महीने का बिल या रिचार्ज भरने वाले कस्टमर्स को दूसरी टेलीकॉम कंपनियां अपने नए सस्ते ऑफर्स की भनक भी नहीं लगने दे रही हैं। ऐसे में बहुत सारे यूजर्स अपना पुराना ऑपरेटर छोड़कर भले ही ‘जियो’ में न जाएं, लेकिन अपनी कंपनी से सस्ते ऑफर्स पाने के लिए जियो नाम का हथियार जमकर यूज कर रहे हैं।
कनपटी पर कट्टा नहीं बस फोन पर लो जियो का नाम, पूरी हो जाएगी हर मांग
मार्च में प्राइम ऑफर आते ही जियो की सुनामी अब कम हो रही है, लेकिन अब उसका नाम लेकर मोबाइल यूजर्स दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को दिल खोलकर धमका रहे हैं। दूसरी कंपनियों के पोस्टपेड से लेकर प्रीपेड तक तमाम कस्टमर जियो में नंबर पोर्ट कराने की धमकी देकर अपने ऑपरेटर से बड़ी बड़ी मांगे मनवा रहे हैं। पोर्ट का मैसेज डालते ही कंपनियों के कस्टमर केयर वाले कंपनी न छोडने की रिक्वेस्ट के साथ यूजर्स को फोन करते हैं। फोन आते ही तमाम यूजर्स जियो नाम का कट्टा लगा देते हैं। इसके बाद कस्टमर केयर वाले लगभग रोते हुए उस यूजर को भरोसा दिलाते हैं कि सर आपकी हर डिमांड पूरी की जाएगी, बस आप कंपनी छोड़कर मत जाइए।