वॉटसएप एक मोबाइल मेसेजिंग एप है. इस एप ने हाल ही में इंडिया में अपने यूजर्स डबल करने का प्‍लान अनाउंस किया है हालांकि यह प्‍लान कितना सक्‍सेसफुल होता है यह इस एप के मार्केट कंपटीशन पर डिपेंड करता है. मार्केट में कई एप्‍स एप वॉट्सएप के कंज्‍यूमर बेस में सेंध लगाने को तैयार हैं. इन एप्‍स में एक इंडियन एप एमबडी का नाम सबसे ऊपर होना चा‍हिए. आइए जानें इस एप के बारे में...


चलेगी CDMA फोन्स मेंएमबडी ईनिशियली सीडीएमए फोन्स यूजर्स के लिए अवेलेबल होगी. इस एप के जीएसएम वर्जन को लेकर कंपनी ने कोई अपडेट अवेलेबल नही कराया है. इस एप को यूज करके बेसिक फोन यूजर्स आपस में मेसेज सेंड और रिसीव कर पांएगे. यह मेसेजिंग एप एसएमएस की तरह काम करेगी.  सिर्फ 15 रुपये में मिलेगी सर्विसएप डेवलपमेंट कंपनी ने इस एप को सिर्फ 15 रुपये पर मंथ स्कीम में लांच करने का मन बनाया है. कंपनी के अनुसार शुरूआती दौर में यह एप सिर्फ टेक्स्ट मेसेज प्रोसेस करेगी. लेकिन फ्यूचर में यह एप फोटो और ऑडियो फाइल्स भी शेयरिंग फीचर से भी लैस हो सकती है.चाईनीज कंपनी ने बनाईइस एप को एक चाईनीज कंपनी सिस्टेमा ने बनाया है. इस कंपनी के अनुसार यह एप इंडिया में नॉन स्मार्टफोन यूजर्स को टारगेट करेगी.Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra