Indian Intelligence Test (IIT) 2015: 17 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जागरण प्रकाशन लिमिटेड और सिगरिड एजुकेशन सर्विसेज की पहल से आयोजित होने वाला इंडियन इंटेलजेंस टेस्ट (आईआईटी) को देश भर से स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और स्कूलों का काफी शानदार रिस्पांस मिला है. 500 से ज्यादा स्कूलों के बच्चे इस टेस्ट में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. रजिस्ट्रेशन वेडनेसडे को क्लोज्ड कर दिए गए, लेकिन वेडनेसडे देर शाम तक आते फोन कॉल्स में कई स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने इसे कुछ दिनों के लिए बढ़ाने की रिक्वेस्ट की. ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स इस टेस्ट में पार्टिसिपेट कर इसका लाभ उठा सकें, इसलिए दो दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई है. अब 17 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे, लेकिन यह केवल ऑनलाइन ही पॉसिबल हो पाएगा. ध्यान रहे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अब नहीं होंगे.Online registration
अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आपके पास दो दिन का और मौका है, आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लॉग इन करें www.indianintelligencetest.com होम पेज पर ऊपर 'रजिस्टर का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करके आपको 'स्टूडेंट का ऑप्शन सिलेक्ट करना है और फॉर्म फिल अप करना है. सही तरीके से फॉर्म फिलअप करने के बाद नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए 100 रुपए फीस की पेमेंट करनी है. रजिस्ट्रेशन के बाद सभी जरूरी सूचनाएं आपको आपके मोबाइल पर एसएमएस के थ्रू भेजी जाएंगी. रजिस्ट्रेशन या आईआईटी एग्जाम से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी आप हमारे टोलफ्री नंबर 180030102889 पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ले सकते हैं.IIT FAQs- मैंने इस साल 10वीं का एग्जाम दिया है और इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के लिए अप्लाई भी किया है तो इस टेस्ट में मुझसे किस लेवल के क्वेश्चंस पूछे जाएंगे? जैसा कि आपने बताया कि आपने इस साल 10वीं के एग्जाम्स दिए हैं तो आपने फॉर्म में 11वीं क्लास मेंशन की होगी लेकिन पेपर में सवाल आपसे 10वीं लेवल के ही पूछे जाएंगे. - आईआईटी का पेपर पैटर्न क्या है और इसमें कितने क्वेश्चंस पूछे जाएंगे?इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चंस पूछे जाएंगे और यह पेपर दो सेक्शंस में डिवाइडेड होगा-1. एप्टिट्यूड सेक्शन: इसमें 100 क्वेश्चंस होंगे. 2. मल्टीपल इंटेलिजेंस सेक्शन: इस सेक्शन में 40 क्वेश्चंस पूछे जाएंगे. - मैं 9वीं क्लास यूपी बोर्ड से कर रही हूं. आईआईटी में क्वेश्चंस किस लैंग्वेज में पूछे जाएंगे? इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में क्वेश्चंस का मीडियम इंग्लिश या हिंदी होगा. लेकिन यह स्कूल या स्टूडेंट पर डिपेंड करता है कि उसने रजिस्ट्रेशन के टाइम क्वेश्चंस का मीडियम क्या सिलेक्ट किया है. - आईआईटी में पूछे गए क्वेश्चंस के आंसर क्या क्वेश्चन पेपर में ही मार्क करने होंगे?इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चंस पूछे जाएंगे जिनके आंसर्स स्टूडेंट्स को ओएमआर शीट में फिल करने होंगे.