भारत ने पाकिस्तान से कहा, हमारा पायलट तुरंत सुरक्षित वापस करें
कानपुर। 14 फरवरी को पुलवामा टेरर अटैक के जवाब में दो दिन पहले इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर कार्रवाई से पाकिस्तान बाैखला गया है। कल भी पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन नाकाम रहा। वहीं इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया। हालांकि इस दाैरान भारत ने एक मिग 21 खो दिया और इंडियन वायुसेना का विंग कमांडर अभिनंदन लापता हो गया।
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने इस पर आपत्ति जताई
इस दाैरान पाकिस्तान ने दावा किया कि इंडियन एयरफोर्स का विंग कमांडर उसकी कस्टडी में है। इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान से विंग कमांडर को छुड़ाने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ट्वीट किया है कि कल शाम को ही पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने इस पर आपत्ति जताई है। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने विंग कमांडर अभिनंदन की तत्काल और सुरक्षित वापसी के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से कहा है। इसके अलावा नई दिल्ली में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त से भी इस पर आपत्ति जताई गई है।
Kashmir: MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश में कानपुर का बेटा 'दीपक पांडेय' हुआ शहीद, पिता का गम से बुरा हाल
Surgical Strike 2 के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़ी तनातनी, गृहमंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग