लंदन में भारतीय दूतावास पर पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, भारत ने कहा ये हरकत नहीं करेंगे बर्दाश्त
लंदन (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने लंदन में भारतीय दूतावास पर एक बार फिर हमला कर दिया है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि एक प्रदर्शनकारी के पास से एक खंजर भी बरामद किया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ब्रिटेन में रह रहे पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में मंगलवार को एक मार्च निकाला था। बता दें कि यह मार्च शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ था लेकिन बाद में हिंसक हो गया। पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर खूब पत्थर और अंडे फेंके।
15 अगस्त को भी किया गया हमला
भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को ट्वीट किया, '3 सितंबर 2019 यानी आज लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर एक और हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। इससे परिसर को नुकसान पहुंचा है।' बता दें कि उच्चायोग ने ट्विटर पर अपने पोस्ट के साथ बिल्डिंग में टूटी हुई खिड़की की भी एक तस्वीर शेयर की थी। इस घटना के बाद लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा, 'यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। मैं इस घटना की पूरी तरह से निंदा करता हूं। पुलिस इस व्यवहार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।' बता दें कि एक महीने से भी कम समय में लंदन के भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने 15 अगस्त को भारतीय उच्चायोग पर हमला किया था।
भारत सरकार की प्रतिक्रिया
इस घटना पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'हम पाकिस्तान के उपद्रवियों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर की गई इस हरकत को लेकर चिंतित हैं। इससे बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। एक महीने के भीतर दूतावास पर दूसरी बार इस तरह की घटना हुई है। हम इन घटनाओं को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं और ब्रिटेन सरकार से आग्रह करते हैं कि वह उन सभी प्रदर्शकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, जो इस घटना को अंजाम देने वालों में शामिल थे।'