ग्‍लोबल मैनेजमेंट कंसल्‍टेंसी फर्म हे ग्रुप की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2015 में भारतीय कर्मचारियों की सेलरी में 11.3 परसेंट का इजाफा देखा जा सकता है. इसके साथ ही एफएमसीजी और कैमिकल इंडस्‍ट्री में काम करने वाले लोगों का वेतन सबसे ज्‍यादा बढ़ने की उम्‍मीद है.

सेलरी में होगा ज्यादा इजाफा
हे ग्रुप इंडिया के भारतीय कारोबार के प्रबंधक आमेर हलीम ने कहा, 'हमने जो स्टडी की है, उसके आधार पर साल 2015 में वेतन वृद्घि दहाई अंक में रहेगी. फिलहाल बाजार 10-11 प्रतिशत वेतन वृद्घि की उम्मीद कर सकता है.' रिपोर्ट कहती है कि ऑपरेटिंग और क्लर्क स्तर के प्रोफेशनल्स की सेलरी में 11.9 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. वहीं मिड लेवल मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की सेलरी 11.1 परसेट बढ़ने की उम्मीद है. अगर सेलरी वृद्धि के एवरेज  को देखा जाए तो कुल मिलाकर औसत वेतन वृद्घि 10.6 से 11.9 परसेट के बीच रहने की उम्मीद है.

ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में सबसे कम बढ़ेगी सेलरी

हे ग्रुप इंडिया के मैनेजर हलीम ने कहा, 'परिदृश्य बढ़िया है. कंपनियां नए कर्मचारी नियुक्त करने की योजना बना रही हैं.' गौरतलब है कि हे ग्रुप की रिपोर्ट में एफएमसीजी सेक्टर में इस साल 11.9 परसेंट और केमिकल्स सेक्टर में 12.3 परसेंट वेतनवृद्घि दिखाई गई है. हालांकि इंडस्ट्रीयल गुड्स (ऑटोमोटिव) और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में सबसे कम 10 से 10.2 परसेंट वेतन वृद्घि की संभावना है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra