भारत के कड़े रवैये को देख अमेरिका ने की भारत में मौजूद अमेरिकी राजनयिकों को सुरक्षा देने की अपील देवयानी को दिलवाएगें पूरे राजनयिक अधिकार


भारतीय दूतावास से हटायाअमेरिका में भारतीय महिला राजनयिक देवयानी खोबरागडे से बदसलूकी के बाद भारत सरकार ने उन्हें अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से हटाकर यूएन भेज दिया है. बताया गया है कि अब उन्हें वहां पूरे राजनयिक अधिकार मिलेंगे. उधर, इस मामले में भारत के सख्त रवैये के बाद अमेरिका ने अपील की है कि भारत विएना संधि के सिद्धांतों को कायम रखे और भारत में तैनात अमेरिकी राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. अमेरिका बोला भारत निभाए अपने सभी दायित्वों कोअमेरिकी विदेश विभाग की उप-प्रवक्ता मैरी हर्फ ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने इस बाबत भारत सरकार को अवगत करा दिया है. अमेरिका का कहना है कि भारत विएना संधि के तहत राजनयिक संबंधों और वाणिज्य दूत संबंधों को लेकर अपने सभी दायित्वों को निभाना जारी रखे.वीजा धोखाधड़ी
हर्फ ने देवयानी की कपड़े उतार कर तलाशी को सही ठहराते हुए कहा कि राजनयिकों की सुरक्षा विदेश मंत्रालय के दायरे में है और उनकी गिरफ्तारी में मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया. हर्फ ने दावा किया कि भारत सरकार को सितंबर में देबयानी के खिलाफ वीजा धोखाधड़ी के आरोपों के बारे में सूचित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि विदेश विभाग ने भारतीय दूतावास को सितंबर में एक भारतीय नागरिक द्वारा न्यूयॉर्क में तैनात भारत की उप महावाणिज्य दूत के बारे में लगाए गए आरोपों के बारे में लिखित में सूचित कर दिया था.Hindi news from International news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma