प्रवासी भारतीय भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं। भारत के ब्रांड एंबेसडर के रूप में इनकी भूमिका विविध है। ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कही हैं।


इंदौर (एएनआई)। प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के तीन दिवसीय 17वें संस्करण का उद्घाटन किया, जो कल से शुरू हुआ। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रवासी भारती दिवस कई मायनों में खास है, देश 'अमृत काल' में प्रवेश कर चुका है। भारत की यात्रा में 'अमृत काल' में हमारे प्रवासी भारतीयों का महत्वपूर्ण स्थान है और भारत की वैश्विक व्यवस्था आप लोग ही तय करेंगे। मैं सभी प्रवासी भारतीयों को भारत का ब्रांड एंबेसडर कहता हूं। आप सभी 'राष्ट्रदूत' हैं। भारत के ब्रांड एंबेसडर के रूप में आपकी भूमिका विविध है। आप मेक इन इंडिया, योग, हस्तशिल्प उद्योग और साथ ही भारत के बाजरा के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज हम वैश्विक मानचित्र पर करोड़ों प्रवासी भारतीयों को देखते हैं... वसुधैव कुटुम्बकम की भावना दिखाई देती है।" भारत को आशा और जिज्ञासा के साथ देखा जा रहा है। वैश्विक पटल पर भारत की आवाज सुनी जा रही है। इस साल के जी-20 समिट की मेजबानी कर रहा है भारत
भारत इस साल के जी-20 का मेजबान भी है। जी-20 में भारत की अध्यक्षता के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार समिट को सिर्फ डिप्लोमैटिक इवेंट नहीं बल्कि लोगों की भागीदारी का इवेंट बनाना चाहती है। पीएम ने आगे देश के युवाओं की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में न केवल एक नाॅलेज सेंटर बनने की क्षमता है बल्कि एक स्किल्ड कैपिटल भी है। हमारे युवाओं में काम के प्रति कौशल, मूल्य, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प है। हमारी कुशल पूंजी दुनिया का विकास इंजन बन सकती है। दुनिया का 40 प्रतिशत रीयल-टाइम डिजिटल लेनदेन भारत मेंपीएम ने यह भी कहा कि दुनिया भारत की गति और पैमाने में रुचि रखती है। जब कैशलेस अर्थव्यवस्था की बात आती है, तो दुनिया को यह देखकर आश्चर्य होता है कि दुनिया का 40 प्रतिशत रीयल-टाइम डिजिटल लेनदेन भारत में होता है। तीन दिवसीय सम्मेलन "प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार" विषय के तहत आयोजित किया जा रहा है। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का कल समापन होगा। इस दाैरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी और प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी।

Posted By: Chandramohan Mishra