अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को धूल चटाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। 6 फरवरी साल 1983 को जन्में श्रीसंत का जीवन विवादों से भरपूर रहा है। उनके इस जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें बता रहे हैं।


इस मैच से क्रिकेट में डेब्यूपूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत का जन्म केरला में हुआ था और उन्होंने 25 अक्टूबर साल 2005 में टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू वनडे खेला था। बता दें कि इन्होंने अपने करियर में कुल 27 टेस्ट और 53 वनडे मैच खेले हैं। आकड़ों के मुताबिक ये टेस्ट मैच में एक पारी में एक साथ 5 विकेट लेने का कारनामा तीन बार कर चुके हैं, वहीं वनडे में उन्हें एक बार 5 विकेट मिले हैं।श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग और दुर्व्यवहार का आरोप
श्रीसंत का जीवन काफी विवादों भरा रहा है। उनपर मैच फिक्सिंग, गैर जिम्मेदाराना व्यवहार और अन्य कई विवादों के आरोप लगे हैं। बता दें कि साल 2013 में श्रीसंत के करियर पर सबसे बड़ा दाग लगा। उन्हें आईपीएल 6 के दौरान दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 17 मई, 2017 को श्रीसंत ने स्पॉट फिक्सिंग का आरोप भी कबूल लिया। इस मामले में श्रीसंत पर आज तक बीसीसीआई द्वारा लगाया गया प्रतिबंध जारी है।

Posted By: Mukul Kumar