T20 World Cup: टीम इंडिया वर्ल्डकप में पहनेगी नई जर्सी, देखिए पहली झलक
नई दिल्ली (पीटीआई)। आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी को बुधवार को लाॅन्च किया गया। यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में होगा। नई शर्ट, जिसे 'बिलियन चीयर्स जर्सी' कहा जा रहा है। वह प्रशंसकों से प्रेरित है और भारतीय पुरुषों, महिलाओं और अंडर -19 टीमों के आधिकारिक किट प्रायोजक एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा लाॅन्च की गई है। एमएल स्पोर्ट्स की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है कि प्रशंसकों को जर्सी पर याद किया गया है।'
जानिए कैसा है कलर
जर्सी प्रशियन ब्लू और रॉयल ब्लू रंग की है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम को न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में समर्थन प्राप्त है, और इस जर्सी के माध्यम से उनके उत्साह और ऊर्जा का जश्न मनाने का कोई बेहतर तरीका नहीं है। यह निस्संदेह टीम को दुनिया के टी 20 चैंपियन के रूप में उभरने की उनकी खोज में बहुत जरूरी उत्साही समर्थन प्रदान करेगा। हमें यह देखकर भी खुशी हो रही है कि एमपीएल स्पोर्ट्स व्यापक रूप से सस्ती और सुलभ माल की डिलीवरी जारी रखे हुए है।"
जर्सी की कहानी हर फैंस से जुड़ी
बोर्ड के सचिव जय शाह ने भी यही राय व्यक्त की। उन्होंने कहा, "जर्सी के पीछे की कहानी हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक की कहानी है। हमें यकीन है कि इसे पहनना टीम और समर्थकों दोनों के लिए बहुत गर्व की बात होगी।" बता दें फैंस के लिए यह जर्सी स्टोर्स में 1,799 रुपये में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, प्लेयर्स सीजन जर्सी और कप्तान विराट कोहली के हस्ताक्षर संख्या 18 जर्सी सहित कई तरह की जर्सी लाॅन्च की गई हैं।