Champions Trophy 2017: बॉर्डर पर पहुंच गयी टीम इंडिया अब हर वार होगा LOC के पार
LOC पर मचेगा तहलका
विराट कोहली की अगुआई में इंडियन क्रिकेट टीम ने गुरुवार को एजबेस्टन स्टेडियम में चैंपियनस ट्राफी 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत इस टूर्नामेंट में 2002 में संयुक्त विजेता और 2013 में विजेता रह चुका है। अब टीम इंडिया की पाकिस्तान से खिताबी टक्कर होगी। ऐसे में जो लोग कह रहे थे कि फाइनल में लगान मूवी का मजा आयेगा या गदर: एक प्रेमकथा का, वो इस बात पर सहमत होंगे कि अब जीत के लिए किसी प्रेमकथा की नहीं बल्की तहलका मचाने की जरूरत है। जीत के बॉर्डर पर पहुंची टीम इंडिया से फैंस को उम्मीद है कि वो चैंपियनस ट्राफी 2017 के LOC पर कोई प्रेम कहानी ना सुनाये बल्कि जीत का तहलका मचा दे। दोनों टीमें पहले भी चैंपियंस ट्राफी जीत चुकी हैं ऐसे में देखें कि आंकड़ों में कौन कैसी स्थिति में हैं।
Champions Trophy: फाइनल में या तो गदर होगा या लगान
भारत और चैंपियंस ट्रॉफी के बीच है पाकिस्तान
हालाकि जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने सामने हुई हैं तो भारतीय टीम अपने प्रतिद्वंदी पर भारी पड़ी है। यानि आईसीसी के टाइटिल हासिल करने वाले मैचों में पाक को हमेशा मात खानी पड़ी है, पर वैसे उसका पलड़ा टीम इंडिया पर भारी रहा है। आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान के खाते में भारत के मुकाबले ज्यादा जीत दर्ज हैं। पिछली चैंपिंयस ट्राफी को अपने कब्जे में रखने के लिए इंडियन टीम को रविवार को लंदन के ओवल स्टेडियम में पाकिस्तान से भिडऩा होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को हराया था। आइसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में ये भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत दूसरी बार होगी। इससे पहले 2007 टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें भिड़ी थीं, जिसमें भारत विजेता बना था।
ईबे पर बिक रहा पाकिस्तान का तेज गेंदबाज वहाब रियाज! कीमत सुनकर चौंक न जाना
दोनों में है दम
दोनों टीमों ने एक दूसरे का सामना अब तक 128 बार किया है जिसमें से 72 बार पाक को जीत हासिल हुई है जबकि भारत सिर्फ 52 बार विजय मिली और 4 मुकाबले रद्द हो गए। अगर बात की जाए तटस्थ मैदानों पर दोनों देशों की जीत की संख्या की तो दोनों ने 71 मैच खेले हैं जिसमें से चार इंग्लैंड में हुए थे जिसमें 39 में पाकिस्तान जीता और 30 में भारत पर इनमें से इंग्लैंड में भारत आगे रहा यहां उसने तीन बार पाक को परास्त किया जबकि वे सिर्फ एक बार ही जीतने में कामयाब हुए। चैंपिंयंस ट्राफी में दोनों टीमें 4 बार आमने सामने आयीं और जीत के लिहाज से 2-2 से बराबर रहीं। देखना मजेदार होगा कि क्या भारत अपना इतिहास दोहराते हुए खिताबी मुकाबला जीत कर दबदबा कायम रखेगा या पाकिस्तान नया इतिहास लिखने में सफल होगा।
भारत-बांग्लादेश की ये 5 भिड़ंत, हैं चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल पर भारी