भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को अमेरिका पहुंच गई। भारत को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से टी-20 सीरीज खेलनी है। पहले टी-20 से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी बीच पर मस्ती करते दिखे।

कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से हो रही है। पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। इसके लिए भारतीय क्रिकेटर्स अमेरिका पहुंच गए हैं। भारतीय टीम बुधवार को फ्लोरिडा आई थी। यहां पहुंचते ही टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिखे। कुछ खिलाड़ी जहां बीच पर मस्ती करते दिखे तो वहीं कुछ होटल में ही ठहरे रहे।

View this post on InstagramMellow Vibe ~ Killer Tribe 🤘🏻😎 #ingoodcompany #miami

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant) on Jul 31, 2019 at 8:02pm PDT


एमएस धोनी की जगह बतौर विकेटकीपर टीम में रखे गए रिषभ पंत ने अपने सीनियर्स खिलाड़ी के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में पंत के साथ शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर दिखाई दे रहे। सभी कैजुअल लुक में हैं। तस्वीर पोस्ट करते हुए पंत ने कैप्शन लिखा, 'Mellow Vibe ~ Killer Tribe'
पांड्या की बीच पर मस्ती
पंत के अलावा ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह साथी भारतीय खिलाड़ियों के साथ बीच पर बैठे थे। पांड्या के साथ केएल राहुल, मनीष पांडेय और वाशिंगटन सुंदर भी बीच पर मजा लेते हुए दिखाई दिए। इस फोटो को शेयर करते हुए पांड्या ने कैप्शन लिखा, 'लड़कों के साथ फ्लोरिडा में मस्ती, वो भी बीच किनारे।'

View this post on InstagramFlorida chilling. By the beach 🏖 with the boys 🥳

A post shared by Krunal Pandya (@krunalpandya_official) on Jul 31, 2019 at 3:16am PDT


भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टी-20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम पहले यूएस फिर विंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे का आगाज टी-20 सीरीज के साथ होगा जिसमें दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे वहीं आखिरी मैच गुएना में होगा। इस सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी। इसके बाद तीन वनडे मैच होंगे जोकि विंडीज में खेले जाएंगे।

View this post on InstagramLoving Florida 😋

A post shared by Washington Sundar (@washisundar555) on Jul 31, 2019 at 5:13pm PDT


फिर टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़ेंगे दोनों
भारत बनाम विंडीज के बीच सीमित ओवर्स के खेल के बाद टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो जाएगी। इसकी शुरुआत भी Ind vs WI के साथ होगी। भारत दो टेस्ट खेलेगा, पहला टेस्ट 22-26 अगस्त के बीच होगा। वहीं दूसरा 30 अगस्त-3 सितंबर के बीच खेला जाएगा।

250 रुपये के लिए मैच खेलने वाला ये गेंदबाज पहली बार शामिल हुआ भारतीय टीम में

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari