भारतीय मूल के एक कैथोलिक पादरी को 13 साल की किशोरी के साथ यौनाचार के मामले में दोषी पाया गया है. उन्हें कम से कम 25 साल की कैद और 35 हजार डॉलर [20 लाख रुपये] का जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है.


पादी का आंध्र प्रदेश से ताल्लुकआंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले फादर लियो कोप्पाला को अदालत ने 75 हजार डॉलर (करीब 44.5 लाख रुपये) की जमानत पर रिहा कर दिया है, साथ ही मिनेसोटा राज्य से बाहर नहीं जाने और अदालत में पासपोर्ट जमा कराने के निर्देश दिए हैं. जमानत मिलने से पहले कोप्पाला एक महीना फारीबोल्ट काउंटी जेल में बिता चुके हैं.रात के खाने के लिए था आमंत्रितयह घटना गत 7 जून की है, जब 47 वर्षीय फादर कोप्पाला को एक घर पर रात के खाने के लिए आमंत्रित किया गया था. इसी घर में पीड़िता भी रहती थी. मिनेसोटा के ब्लू अर्थ चर्च में पादरी के रूप में काम करने के अलावा कोप्पाला आंध्र प्रदेश के गरीब व अनाथ बच्चों की मदद के लिए चंदा भी जुटाते हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh