इस हिंदुस्तानी बिजनेसमैन ने एक नंबर प्लेट के लिए खर्च कर दिए 60 करोड़
शौक बड़ी जी चीज है
गाड़ियों के लिए यूनिक या मनचाहा नंबर लेना हर कोई चाहता है। कुछ लोग अपने इस शौक के लिए कुछ अतिरिक्त कीमत भी देने के लिए तैयार हो जाते हैं। पर कोई इस शौक पर करोड़ों खर्च कर दे ये सुन कर हैरानी तो होगी ही। इसीलिए जब सुना की एक भारतीय व्यवसायी बलविंदर सहानी ने दुबई में एक नंबर प्लेट की कीमत नौ मिलियन डालर यानि 599444550.00 रुपए दी है तो सब शॉक्ड रह गए।
गाड़ी ज्यादा की नंबर प्लेट
दुबई में एक सरकारी ऑक्शन में सहानी ने अपनी रॉल्स रॉयस कार की नंबर प्लेट ‘D-5’ लेने के लिए करीब 60 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। अगर कीमत को ध्यान में रख कर देखा जाए तो इतनी रकम में 15 रॉल्स रॉयस गाडियाँ आ सकती हैं। सबसे कम मूल्य की रॉल्स रॉयस पांच करोड़ तक में आती है जबकि सबसे मंहगी 40 करोड़ में मिलती है। यानि जिस कार की ये नंबर प्लेट है वो सस्ती है और ये प्लेट मंहगी।
पहले भी हुए ऐसे दीवाने
एक रिर्पोट के अनुसार दुबई में छोटे नंबरों वाली नंबर प्लेट्स रईसी की पहचान मानी जाती हैं। वहीं दुबई में रहने वाले बलविंदर को मनपसंद नंबर प्लेट्स रखने का ग़ज़ब का शौक़ है। यही वजह है कि उसने ये नंबर हासिल करने के लिए ये कीमत चुकाई है। वैसे ऐसे शाह खर्च वो अकेले नहीं है। सूत्रों के मुताबिक यूएई में अभी तक सबसे महँगी नंबर प्लेट ‘D-1’ करीब 95 करोड़ में बिकी थी। जिसे सईद-अल-खौरी नाम के बिज़नेसमैन ने 2008 में खरीदा था। साहनी ने भी ऐसा कमाल पहली बार नहीं दिखाया है बल्कि पहले भी मंहगी नंबर प्लेट खरीदने के चलते उनका नाम चर्चा में रहा है।