जयमाल के बाद बदला दुल्हन का मूड! फिर जो किया, तो दूल्हा समेत सबके उड़ गए होश
LUCKNOW (7 Dec):
मौका था मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली ज्योति और बांदा निवासी जीतेंद्र की शादी का। चारों ओर खुशी का माहौल था। महिलाएं बधाई गीत गा रही थीं। जयमाल सकुशल संपन्न हुआ लेकिन, इसके बाद वह हुआ जिसका अंदाजा भी किसी ने नहीं लगाया होगा। जयमाल के बाद मंडप में पहुंचने पर ज्योति का इरादा यकायक बदल गया और उसने शादी से ही इंकार कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने ज्योति को समझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन, बात नहीं बनी। आखिरकार सुबह बारात को उलटे पांव बैरंग वापस लौटना पड़ा। बांदा में शादी करने आए थेमध्यप्रदेश के छतरपुर की निवासी ज्योति के माता-पिता का देहांत हो चुका है। वह अपने चाचा कयास और चाची धीरजा के साथ रहती है। कयास ने ज्योति की शादी बांदा निवासी जीतेंद्र के साथ तय की थी। दूल्हे के परिजनों की मांग पर वे बांदा में आकर ही शादी करने को राजी हो गए। मंगलवार को ज्योति के साथ उसके मायकेवाले बांदा पहुंच गए। शहर के ही एक गेस्ट हाउस में विवाह समारोह आयोजित था। मंगलवार शाम बारात धूमधाम से गेस्ट हाउस पहुंची। अगवानी के बाद उत्सव के माहौल में ज्योति व जीतेंद्र का जयमाल हुआ। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन व अन्य लोगों ने खाना खाया।
शाहरुख-सलमान से भी ज्यादा बड़े ब्रांड बन गए हैं टीवी ऐड में मॉडलिंग करने वाले कंपनी के ये CEO!
ज्योति ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि उसे दूल्हा पसंद नहीं है। उसने कहा कि उसके मां-बाप नहीं है और वह अपने चाचा-चाची के साथ रहती है। उसने बताया कि चाचा ने उसकी शादी उससे बगैर पूछे ही तय कर दी थी। और वह चाचा की बात का विरोध नहीं कर सकती थी, उसे डर था कि अगर उसने शादी से मना किया तो चाचा-चाची उसे घर से न निकाल दें। उसने कहा कि उसकी इस हरकत के बाद चाचा-चाची उसके संग कैसा सुलूक करेंगे यह सोचकर वह डरी हुई है। वहीं, दूल्हे जीतेंद्र ने कहा कि सारा कुछ ठीक ढंग से चल रहा था। ज्योति ने पहले भी उससे ऐसी कोई बात नहीं बताई। वहीं, ज्योति के चाचा कयास और चाची धीरजा ने भी ज्योति के इस निर्णय पर अनभिज्ञता जताई।