फरीदाबाद की रहने वाली ने 49 देशों को पीछे छोड़ नेशनल कास्ट्यूम अवॉर्ड से भी नवाजा गया.


इंडियन ब्यूटीकोरिया में हुए मिस एशिया पेसिफिक वलर्ड की प्रतियोगिता को भारत की सृष्टि राणा ने अपने काम किया. 30 अक्टूबर को हुई इस प्रतियोगिता में उन्होंने 49 देशों की सुंदरियों को पीछे छोडा़. पिछले साल की वीजेता हिमांगिनी सिंह ने उन्हें ताज पहनाया, जिन्होंने पिछले साल यह खिताब भारत की ओर से जीता था.खूबसूरती के साथ बुद्धिमानीसृष्टि गाउन में बेहद सुंदर दिखी. प्रतियोगिता के दौरान उनेहोंने मोर के रंग की ड्रेस पहनी. जिसके लिए उन्हें 'नेशनल कास्ट्यूम अवॉर्ड' से भी नवाजा गया. प्रतियोगिता के दौरान सृष्टि ने जजेस को अपनी खूबसूरती और बुद्धिमानी से इमप्रेस किया. सृष्टि ने बताया की ये उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है और उन्हें खुदपर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.लिस्ट में शामिल
फरीदाबाद की इस सुंदरि से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा और जीनत अमान इस खिताब को जीत चुकी हैं. इन अभिनेत्रीयों के साथ ही सृष्टि भी अब इस सूची में शामिल हो गई है.

Posted By: Subhesh Sharma