Ind vs Pak : पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हैं ये भारतीय बल्लेबाज
कानपुर। एशिया कप 2018 का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर जोश से भरी हैं। मगर इस मुकाबले में वही टीम बाजी मारेगी जो हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी। एशिया कप में भारत-पाक का मुकाबला हमेशा कड़ा रहा है। ओवरऑल देखा जाए तो भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (2526), राहुल द्रविड़ (1899), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1657), सौरव गांगुली (1652) और युवराज सिंह (1360) ने बनाए हैं। मगर इस वक्त इनमें से कोई भारतीय टीम में नहीं है तो आइए जानते हैं मौजूदा भारतीय टीम में वो कौन बल्लेबाज हैं जिन्होंने पाक गेंदबाजों की खूब धुनाई की..
भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड है। मौजूदा भारतीय टीम में वह ही ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाक के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, माही ने 33 मैचों में 55.90 की औसत से 1230 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल हैं। भारत की मौजूदा प्लेइंग इलेवन में पाक गेंदबाजों की सबसे ज्यादा धुनाई करने वाले माही ही हैं।
रोहित शर्माइस लिस्ट में दूसरा नाम भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का आता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाक के खिलाफ 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 34.75 की औसत से 417 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले। विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा ही भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में सबसे अनुभवी हैं। सीमित ओवरों में रोहित का खेल बिल्कुल बदल जाता है। उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं, इससे पता चलता है कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज ओपनिंग में आकर अंत तक टिका रह सकता है।
Ind vs Pak : ये हैं 5 भारतीय खिलाड़ी जो निकालेंगे पाकिस्तान का दम
Ind vs Pak : पाकिस्तान के वो 5 खिलाड़ी जो भारत के लिए बन सकते हैं खतरा