सैलून पर बाल कटवाने जाते हैं तो नाई उस्‍तरे या कैंची से आपके बाल सेट करता है। आज हम आपको एक अनोखे हेयर कटिंग के बारे में बताएंगे। यह नाई न तो कैंची का इस्‍तेमाल करता है और न ही अन्‍य औजार का..इसका बाल सेट करने का सिर्फ एक तरीका है वो है बाल में आग लगाकर....पढ़ें पूरी खबर..


यह तो बालों को आग लगा देता हैसोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नाई आग से बाल सेट करता दिख रहा है। सबसे पहले वह एक ज्वलनशील लिक्विड बालों में डालता है उसके बाद लाइटर से उसमें आग लगा देता है। सबसे खास बात यह है कि आग लगाने के बावजूद बाल कटवाने वाला शख्स डरता नहीं है। यह नाई दो कंघे लेकर बाल को सेट करता है जबकि बालों में आग लगी रहती है। वैसे यह तरीका भारत का नहीं विदेशी है, धीरे-धीरे यहां पर भी नाई इस अनोखे तरीके का इस्तेमाल करने लगे हैं। कैंची नहीं 10 सालों से जलती मोमबत्ती से स्टाइलिश बाल काट रहा है यह नाई...यह नाई तो मोमबत्ती से काटता है बाल
कनार्टक में भी ऐसा ही एक अनोखा नाई है। कर्नाटक के गुलबर्गा जिले के शाहाबाद गांव में दशरथ नाम का यह नाई कैचीं से नहीं जलती मोमबत्ती से बाल काटता है। वह पिछले 10 सालों से अपने राज मेन्स सैलून में यह अनोखा काम कर रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि उसके इस अंदाज से लोगों के बाल खराब नहीं होते हैं, बल्कि जलती हुई मोमबत्ती से बाल कटवाने के लिए उसके पास लोगों की भीड़ होती है। लोग जलते भी नहीं है।चाकू-चापड़ से बाल काटता है ये नाई, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटेहर तरह का हेयर स्टाईल बनाते हैंदशरथ का कहना है कि वह इसके लिए सबसे पहले मोमबत्ती को जलाते हैं। उसके बाद लोगों के सिर में इसे धीरे-धीरे घुमाते हैं। इस दौरान जो ग्राहक जिस स्टाइल में बताता है कि वह उसके उसी डिजाइन में बाल कर देते हैं। इस काम में उनके हाथ काफी एक्सपर्ट हो गए हैं। तभी लोग बेझिझक उनके पास आते हैं। वह कहते हैं कि एक बार उनके सैलून में बिजली नहीं आ रही थी। जिससे कई कस्टमर्स वापस चले गए। ऐसे में उनके दिमाग में ये विचार आया और उसके बाद जो पहला कस्टमर्स आया उस पर यह ट्राई किया। जलती मोमबत्ती से उसके सिर स्टाइलिश लुक दिया। जिसके बाद उन्होंने कैची छोड़ इसे ही अपना लिया। यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है।बाल काटने का काम करने वाले इस शख्स के पास हैं 200 लग्जरी कारेंWeird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari