Indian Army Job Vacancy : इंडियन आर्मी ने 191 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा कई अन्य संस्थानों ने भी अपने यहां वैकेंसी निकाली है।


कानपुर (फीचर डेस्क)। Indian Army Job Vacancy : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।इंडियन आर्मी में 152 पद खाली हैं। वहीं एसबीआई ने भी 26 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अलावा डब्लूबीएचआरबी और टीएचएसटीआई में भी वैकेंसी है। आइए इनके बारे में अधिक जानें...191 पद, इंडियन आर्मी Post: एसएससी Age: 35 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 20-02-2020For details:https://joinindianarmy.nic.in26 पद, एसबीआईPost: डिप्टी मैनेजर व अन्य Age: 62 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/एमबीए/पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।


Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 12-02-2020For details: https://sbi.co.in16 पद, डब्लूबीएचआरबीPost: फार्मासिस्ट Age: 39 साल मिनिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में फार्मेसी की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।

Application fees: रुपये 160Last date to apply: 29-01-2020For details:http://www.wbhrb.in14 पद, टीएचएसटीआईPost: जूनियर रिसर्च साइंटिस्ट Age: 55 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में एमडी/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees: रुपये 500Last date to apply: 10-02-2020For details:https://thsti.incareer@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma