इंडियन आर्मी जम्मू-कश्मीर में एलआेसी पर सीमा पार से हो रही पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दे रही है। इंडियन आर्मी ने रात में भी एलआेसी के उस पार स्थित पाकिस्तान की पांच चौकियां ध्वस्त कर दी। इस दाैरान पाक सेना के कर्इ सैनिक हताहत हुए हैं।

जम्मू  (पीटीआई)। पाकिस्तान एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। सीमापार से हो रही पाकिस्तानी गोलाबारी के संबंध में एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि इंडियन आर्मी इसका करारा जवाब दे रही है। मंगलवार की शाम साढे छह बजे के बाद पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर भारी हथियारों से गोलाबारी शुरू कर दी। इस दाैरान पाकिस्तानी सैनिकों को ग्रामीणों को मानव कवच के रूप में इस्तेमाल करते हुए देखा गया। इसके अलावा वे आम नागरिकों के घरों से मोर्टार और मिसाइलें भी दाग रहे थे। इस दाैरान इंडियन आर्मी ने भी मोर्चा संभाला और आम नागरिकों की बस्तियों से अलग पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया।

 


पाकिस्तान की 5 चौकियों को ध्वस्त कर दिया

इंडियन आर्मी ने जवाबी कार्रवाई करते एलओसी पार पाकिस्तान की 5 चौकियों को ध्वस्त कर दिया है। इसके अलावा राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्र में  पाकिस्तानी सेना के कई जवान भी हताहत हुए है। वहीं दोनों ओर से हुई गोलीबारी में इंडियन आर्मी के 5 जवानों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि कल मंगवार को पुलवामा टेरर अटैक के 12 दिन बाद ही इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर 12 मिराज 2000 विमानों से जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला कर करीब 300 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के कई लाॅन्च पैड भी तबाह कर दिए।

 

 

Surgical Strike 2 में जैश-ए-मोहम्मद की टॉप लीडरशिप साफ, मसूद अजहर के भाइयों समेत 300 से अधिक आतंकी ढेर

Surgical Strike 2: भारतीय वायुसेना के तरकश में मिराज ही नहीं ये तीर भी हैं

Posted By: Shweta Mishra