जब भारतीय फिल्‍मों में पाकिस्‍तानी कलाकारों की एंट्री और एक टीवी चैनल द्वारा पाकिस्‍तानी टीवी शोज के प्रसारण पर बैन लगा दिया गया है। ऐसा नहीं है कि केवल पाकिस्‍तानी कलाकार ही भारत में आकर अपने लिए जगह बनाने की कोशिश करते रहे हैं। कई भारतीय एक्‍टर्स हैं जो पाकिस्‍तान के टीवी शोज और फिल्‍मों में काम करते रहे हैं। आइये आज हम आपकी मुलाकात श्वेता तिवारी से लेकर विनोद खन्‍ना और किरण खेर तक तमाम ऐसे कलाकारों से कराते हैं जो पाकिस्‍तान की फिल्‍मों और टीवी शोज में नजर आते रहे हैं।

सारा खान- इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट नाम है टीवी एक्ट्रेस सारा खान का। 'बिदाई', 'ससुराल सिमर का' और 'कवच' जैसे डेली सोप और कई रियल्टी शोज में अपने जलवे दिखा चुकी सारा इन दिनों पाकिस्तानी सीरियल ‘ये कैसी मोहब्बत है’’ की शूटिंग कर कर रही हैं। इस शो में उनके साथ पाक एक्टर नूर हसन भी नज़र आएंगे। देखना इंट्रस्टिंग होगा कि क्या ये शूटिंग जारी रहेगी और ये शो टेलिकास्ट हो पाएगा।

श्वेता तिवारी- इससे पहले इंडियन टीवी की सुपर स्टार कही जाने वाली श्वेता तिवारी भी 2014 में एक पाकिस्तानी फिल्म ‘सल्तनत’ में काम कर चुकी हैं। श्वेता को सबसे ज्यादा पाप्युलैरिटी कसौटी ज़िन्दगी सीरियल में मिली थी। इसके बाद वे कई रियल्टी शोज में नजर आयीं और जीतीं।

अली खान- नाइंटीज के मशहूर टीवी कलाकार अली खान इन दिनों पाकिस्तान के टीवी सीरियल्स का जाना पहचाना चेहरा बन चुके हैं। अली ने कई भारतीय और पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम किया है। कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रह चुके अली के फेमस पाकिस्तानी सीरियल थे 'कभी-कभी', 'सात पर्दो में', 'पाकीज़ा' और 'दीवाना'।

किरण खेर- भाजपा नेता, राज्यसभा सदस्य और बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर साल 2003 में पाकिस्तान फिल्म ‘खामोश पानी’ में नजर आयी थीं। वे मशहूर फिल्म एक्टर अनुपम खेर की पत्नी भी हैं।

आकाशदीप सहगल- इंडियन टीवी के सुपर हिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के मशहूर विलेन आकाशदीप सहगल पाकिस्तान में भी काफी हिट हैं। आकाशदीप ने पाकिस्तानी फिल्म ‘सल्तनत’ में विलेन का रोल किया था। उनके साथ इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस श्वेता साल्वे भी नज़र आई थी।

जॉनी लीवर- इंडिया के कामयाब और मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर को पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म ‘लव में गुम’ में काम किया था। फिल्म में वे पाक सुपरस्टार मुअम्मर राणा और रीमा खान के साथ नज़र आए थे।

नेहा धूपिया- बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी पाकिस्तानी फिल्म ‘कभी प्यार न करना’ में वीना मलिक और ज़ारा शेख के साथ एक डांसिंग नंबर किया है।

शिल्पा शुक्ला- फिल्म 'चक दे इंडिया' की बिंदिया शिल्पा शुक्ला भी पाकिस्तानी फिल्म ‘खामोश पानी’ में काम कर चुकी हैं।

शैला रमानी- विभाजन से पूर्व पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाली शैला रमानी उन कुछ भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने शायद सबसे पहले पाकिस्तानी फिल्म में काम किया। उन्होंने साल 1959 में फिल्म 'अनोखी' में काम किया था।

नौशीन अली सरदार- टीवी एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार जो टीवी शो 'कुसुम' से फेमस हुईं थी, पाकिस्तानी फिल्म 'मैं एक दिन लौट के आउंगा' में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं। फिल्म का प्रीमियर कराची में हुआ था। यह बॉलीवुड फिल्म 'कर्ज' का रीमेक थी।

पूजा कंवल- इसी फिल्म 'मैं एक दिन लौट के आउंगा' में इंडियन टीवी एक्ट्रेस और अब समाचार चैनल आजतक में एंकर पूजा कंवल ने भी काम किया था।

विनोद खन्ना सहित 'गॉडफादर' के सितारे- एक पाकिस्तानी फिल्म 'गॉडफादर' जो इसी नाम की हॉलीवुड फिल्म का रीमेक थी, में भारतीय एक्टर और भाजपा नेता विनोद खन्ना सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने काम किया था। फिल्म में काम करने वालों में अरबाज खान, हर्षिता भट्ट, अमृता अरोड़ा, प्रीति झिंगयानी और किम शर्मा शामिल हैं।

आर्य बब्बर- कांग्रेस नेता राजबब्बर के बेटे और अभिनेता आर्य बब्बर भी फिल्म 'विरसा' में काम कर चुके हैं ये फिल्म इंडोपाक सहयोग से बनी थी।

गुलशन ग्रोवर- 2010 में बनी इस फिल्म 'विरसा' में बॉलीवुड के बैड ब्वॉय गुलशन ग्रोवर ने भी काम किया था। फिल्म ऑस्ट्रेलिया में शूट की गयी थी।  

नसरूद्दीन शाह- भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक गिने जाने वाले नसरूद्दीन शाह पाकिस्तान में भी काफी फेमस हैं। उन्होंने पाक फिल्म ‘खुदा के लिए’ में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ फव्वाद खान, शान और ईमान अली भी थे।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth