पहली बार देश में मेक इन इंडिया के तहत हथियारों का निर्माण होगा। भारतीय कम्पनी पुंज लॉयड इजराइली वेपन कम्पनी के साथ मिलकर इन हथियारों का निर्माण करेगी। इसमें वो हथियार भी शामिल हैं जो पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भी इस्तेमाल किए जा चुके हैं। इसके लिए ग्वालियर में मेक इंडिया का पहला प्लांट शुरू हुआ है। इसमें नेगेव एलएमजी एसीई टेवर गलिल और एक्स-95 जैसे खतरनाक हथियारों का निर्माण होगा...
नेगेव एलएमजी: नेगेव लाइट मशीन गन लक्ष्य पर अचूक निशाना साधती है। इसमें फायरिंग के लिए सेमी-ऑटोमैटिक मोड सिस्टम है। नेगेव कार्ट्रिजेज को एक बेल्ट के जरिए गन में जिसमें लगभग 200 राउंड तक गोलियां होती हैं। टेवर असॉल्ट : टेवर असॉल्ट का निर्माण भी अब भारत में ही होगा। इस हथियार को भारतीय आर्मी, नेवी और एयर फोर्स सहित दुनिया के देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह भी काफी दूर तक अचूक निशाना साधती है। एक्स-95 असॉल्ट: यह दुनिया में अकेला थ्री कैलिबर हथियार है। इसका मोड बेहद आसानी से बदल जाता है। वीआईपी सिक्यॉरिटी में लगे एनसएजी, एसपीजी के लिए यह बेहद उपयुक्त है। नक्सलियों के खिलाफ इसका इस्तेमाल बहुत होता है।देखिए मां की क्यूट सी 'जंगली' ममता
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Shweta Mishra