पिछले साल इसी दौर की महंगाई दर को देखते हुए इस साल जनवरी में थोक कहंगाई दर में माइनस जीरो प्वाइंट थ्री नाइन परसेंट की गिरावट रिकॉर्ड की गयी है.


जनवरी में थोक महंगाई दर में काफी गिरावट रिकॉर्ड की गई है. इस महीने में थोक महंगाई दर -0.39 परसेंट हो गई है. दिसंबर में थोक महंगाई दर 0.11 परसेंट रही थी. इस महीने रिकॉर्ड की गयी महंगाई दर पिछले 6 सालों में सबसे कम रही है. जनवरी में डब्ल्यूपीआई महंगाई दर जून 2009 के बाद सबसे कम रही है. हालांकि जनवरी में खाने पीने की चीजों की महंगाई दर में हाइक देखी गई है. जनवरी में फूड रिलेटेड आइटम्स की महंगाई दर 8 परसेंट हो गई है जो दिसंबर में 5.2 परसेंट रिकॉर्ड की गयी थी.


हालाकि खबर आ रही है कि जल्दी ही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ सकते हैं, लेकिन फिल्हाल जनवरी में फ्यूल आइटम्स की महंगाई दर मंथ वाइज कैलुकेशन के बेस पर -7.82 परसेंट के मुकाबले -10.69 परसेंट हो गई है. जनवरी में प्राइमरी आइटम्स  की महंगाई दर पर मंथ बेसिस पर 2.17 परसेंट से बढ़कर 3.27 परसेंट हो गई है. जनवरी में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडेक्ट्स की महंगाई दर 1.05 परसेंट हो गई है जो कि दिसंबर में ऐसे प्रोडेक्ट्स की महंगाई दर 1.57 परसेंट रही थी.

जनवरी में नॉन फूड आइटम्स की महंगाई दर -4.07 परसेंट हो गई है जबकि दिसंबर में इन्हीं आर्टिकल्स की महंगाई दर -3.06 परसेंट रही थी. वहीं जनवरी में वेजिटैल्स की महंगाई दर महीने दर महीने बेस पर -4.78 परसेंट से बढ़कर 19.74 परसेंट हो गई है. नवंबर में डब्ल्यूपीआई महंगाई दर 0.0 परसेंट से रिवाइज होकर -0.17 परसेंट हो गई है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth