भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। इस मैच में शतकीय पारी खेलते हुए कोहली ने गांगुली का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। अब सचिन के बाद विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया। वर्षा प्रभावित इस मैच में भारत ने 59 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा। कोहली ने 120 रन की पारी खेलते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। विराट के नाम वनडे में अब गांगुली से ज्यादा रन हो गए हैं। इसी के साथ विराट वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।विराट ने बना लिए गांगुली से 43 रन ज्यादा


साल 2008 में वनडे डेब्यू करने वाले विराट कोहली अब तक कुल 238 मैच खेल चुके हैं। जिसमें विराट ने 59.71 की औसत से 11406 रन बनाए। रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 120 रन की पारी खेलते हुए कोहली ने सौरव गांगुली को पछाड़ दिया। गांगुली के नाम 311 मैचों में 11363 रन दर्ज हैं। विराट अब गांगुली से 43 रन आगे हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली अब सचिन के बाद दूसरे पायदान पर आ गए।सचिन तेंदुलकर हैं टाॅप पर

वनडे में सबसे ज्यादा रन अगर किसी ने बनाए हैं तो वो सचिन तेंदुलकर हैं। सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। 2012 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके सचिन ने 463 मैच खेलकर 18426 रन बनाए हैं।ओवरऑल कोहली आठवें नंबर परवनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली ओवरऑल आठवें नंबर पर हैं। विराट से आगे कुछ आठ बल्लेबाज हैं जिन्होंने कोहली से ज्यादा रन बनाए। Ind vs WI : विराट कोहली ने तोड़ा 26 साल पुराना जावेद मियांदाद का रिकाॅर्डवनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 बल्लेबाज -

खिलाड़ीवनडे रन
सचिन तेंदुलकर18426
कुमार संगकारा14234
रिकी पोंटिंग13704
सनथ जयसूर्या13430
महेला जयवर्द्घने12650
इंजमाम उल हक11739
जैक काॅलिस11579
विराट कोहली11406
सौरव गांगुली11363
राहुल द्रविड़10889
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari