भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 शनिवार को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले कप्तान कोहली ने एक टीम पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें रोहित शर्मा नहीं दिख रहे।

कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से हो रहा। पहला मैच शनिवार को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। वर्ल्डकप हार के बाद टीम इंडिया पहली बार मैदान में उतर रही है। ऐसे में भारतीय फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। गुरुवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों संग एक तस्वीर पोस्ट की जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। दरअसल इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए विराट ने कैप्शन लिखा, 'स्काॅड' यहां तक तो सब ठीक था मगर जब फैंस को विराट के इस स्काॅड में रोहित शर्मा नजर नहीं आए, तो सवाल खड़े हो गए।

View this post on InstagramSQUAD 👊💯

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Aug 1, 2019 at 7:42pm PDT


विराट की पोस्ट से रोहित को गायब देख फैंस अंदाजा लगा रहे कि अभी भी इन दोनों के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा। वहीं रोहित ने भी एक दिन पहले अपने ट्वीट से सबको हैरत में डाल दिया था। रोहित ने लिखा था कि, वह किसी टीम के लिए बल्कि अपने देश के लिए खेलते हैं।' हालांकि इस ट्वीट में कुछ गलत नहीं था मगर फैंस इसे विराट के साथ अनबन से जोड़ रहे। हालांकि कोहली ने दौरे पर जाने से पहले अपने और रोहित के बीच चल रही लड़ाई की खबरों को अफवाह बताया था मगर हिटमैन ने इस पर कोई अफिशल बयान अभी तक नहीं दिया है।

Where is Rohit?

— Pranav Patel (@pranav9983) 2 August 2019
बता दें आईसीसी वर्ल्डकप में हार के बाद खबर फैली थी कि विराट और रोहित एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे। यही नहीं रोहित ने इंस्टाग्राम पर विराट और उनकी पत्नी अनुष्का को अनफाॅलो तक कर दिया।

Where is Rohit Sharma?
Is he is not the part of your SQUAD?

— Sain Rajput ❁ (@RajputReal1) 2 August 2019


विराट ने रोहित के साथ अनबन को लेकर कहा था, 'मैं यह सब काफी समय से देख रहा हूं। किसी की निजी जिंदगी को सार्वजनिक करना काफी अपमानजनक है। मैं करीब 11 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं वहीं रोहित 12 साल से भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में बाहरी लोग जब फालतू की बात करते हैं तो काफी हैरानी होती है। जब भी मौका आता है मैं रोहित की तारीफ करने से पीछे नहीं हटता। मुझे नहीं पता हमारी लड़ाई की अफवाह उड़ाने से किसे फायदा मिल रहा। मगर हम एक टीम के रूप में भारतीय क्रिकेट को नए लेवल पर लेकर आए हैं।'

Ind vs WI : अमेरिका में दूसरी बार क्रिकेट मैच खेलने जा रही इंडिया, जानें पहली बार कब खेला था

 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari