वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में विराट करेंगे वो अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम, जहां नहीं पहुंचा कोई भारतीय कप्तान
कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 4 अक्टूबर को राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ब्रेक लेकर फिर से मैदान में उतरेंगे। बताते चलें कोहली ने यूएई में आयोजित एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था। उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तान बने और टीम को चैंपियन बनाया। खैर विराट टीम में वापस आ चुके हैं। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम का एलान कर दिया है, विराट बतौर कप्तान मैदान में फिर वापसी कर रहे हैं।
4 अक्टूबर से शुरु होने वाले पहले टेस्ट में विराट एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर भारतीय कप्तान कुल 502 टेस्ट रन बनाए हैं। अगर पहले टेस्ट में वह 37 रन और बना लेते हैं तो कोहली कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है, अजहर के खाते में 539 रन हैं। मगर उम्मीद है विराट यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बता दें इससे पहले कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ा था। 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी ने भारतीय कप्तान रहते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 476 रन बनाए थे।